Most Sixes in 2025: इस अनजाने खिलाड़ी ने उड़ाए साल 2025 में सर्वाधिक छक्के, जानिए कहां रहे अभिषेक शर्मा

Most Sixes in 2025: इस अनजाने खिलाड़ी ने उड़ाए साल 2025 में सर्वाधिक छक्के, जानिए कहां रहे अभिषेक शर्मा
abhishek sharma (Photo: Getty)

Story Highlights:

ऑस्ट्रिया के करनबीर सिंह साल 2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज रहे.

करनबीर सिंह ने साल 2025 में 32 मैच में 122 छक्के लगाए.

करनबीर सिंह के अलावा कोई बल्लेबाज 2025 मेें 100 इंटरनेशनल सिक्स भी नहीं लगा पाया.

Most International Sixes in 2025:साल 2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के लगाने में एक ऐसे बल्लेबाज ने बाजी मारी जिसे बहुत कम लोग जानते हैं. साथ ही उसने साल 2024 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया था. यह खिलाड़ी है ऑस्ट्रिया के करनबीर सिंह. उन्होंने साल 2025 में छक्के लगाने में दुनियाभर के बड़े-बड़े सूरमाओं को पछाड़ दिया. करनबीर ने 2025 में 32 मुकाबले खेले और 122 छक्के उड़ाए. उनके अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज इस अवधि में 100 छक्के नहीं लगा सका. इस बल्लेबाज ने ये सारे सिक्स टी20 इंटरनेशनल में ही लगाए है.

साल 2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले टॉप-2 बल्लेबाज एसोसिएट देशों से है. आईसीसी फुल टाइम मेंबर देशों के खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस सबसे ऊपर रहे. उन्होंने 30 मैच में 65 छक्के लगाए. वे ओवरऑल लिस्ट में तीसरे पायदान पर रहे. ब्रेविस के बाद फुल टाइम मेंबर देशों में भारत के अभिषेक शर्मा का नाम आता है. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने साल 2025 में 21 मैच खेले और 54 छक्के लगाए. इतने ही सिक्स वेस्ट इंडीज के शे होप ने भी मारे.

साल 2025 में सर्वाधिक इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी देश मैच छक्के
करनबीर सिंह ऑस्ट्रिया  32 122
फियाज अहमद बहरीन  40 69
डेवाल्ड ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका 30 65
बिलाल ज़ल्मई ऑस्ट्रिया 36 57
आसिफ अली बहरीन 32 56
अभिषेक शर्मा भारत 21 54
शे होप वेस्टइंडीज  42 54
हैरी ब्रूक इंग्लैंड 37 48
जॉर्ज मंसी स्कॉटलैंड  18 46
साहिबजादा फरहान पाकिस्तान  26 45

साल 2025 में सर्वाधिक Test सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज

साल 2025 में अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इस फॉर्मेट में सर्वाधिक सिक्स भारत के ऋषभ पंत ने लगाए. उन्होंने सात मुकाबले इस फॉर्मेट में खेले और 26 छक्के उड़ाए. उनके बाद शुभमन गिल का नाम है जिन्होंने मैच में 15 छक्के लगाए.

खिलाड़ी देश मैच छक्के
ऋषभ पंत भारत  7 26
शुभमन गिल भारत 9 15
जैमी स्मिथ इंग्लैंड 9 14
रवींद्र जडेजा भारत 10 13
हैरी ब्रूक इंग्लैंड 9 12

साल 2025 में सर्वाधिक ODI सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज

वनडे इंटरनेशनल में साल 2025 में सर्वाधिक छक्के लगाने में स्कॉटलैंड के जॉर्ज मंसी सबसे आगे रहे. उन्होंने 11 मैच में 34 सिक्स उड़ा दिए. उनके बाद भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है जिन्होंने 14 मैच में 24 छक्के लगाए.