विराट कोहली के साथ अपने रिलेशन पर एमएस धोनी ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- मैं बड़ा भाई या..., Video

विराट कोहली के साथ अपने रिलेशन पर एमएस धोनी ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- मैं बड़ा भाई या..., Video
कोहली ने धोनी की कप्‍तानी में डेब्‍यू किया था

Story Highlights:

धोनी ने कोहली को बताया बेस्‍ट खिलाड़ी

कोहली ने धोनी की कप्‍तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में रखा था कदम

एमएस धोनी ने आखिरकार विराट कोहली के साथ अपने रिलेशन पर चुप्‍पी तोड़ दी. उन्होंने बताया कि कोहली के साथ उनका रिश्‍ता कैसा है. जहां कोहली अक्‍सर पूर्व कप्‍तान के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात करते रहे हैं, वहीं धोनी ने इस बारे में शायद ही कभी बात की हो. एक इवेंट के दौरान पूर्व कप्‍तान धोनी से कोहली के साथ उनके रिलेशन के बारे में पूछा गया. भारतीय दिग्गज ने इस बारे में ज़्यादा बात नहीं की, मगर उन्‍होंने वर्ल्‍ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बताया. उन्‍होंने कहा-


हम 2008-09 से खेल रहे हैं, अभी भी उम्र का अंतर है.  इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं खुद को बड़ा भाई या कलीग या जो भी नाम आप दें, कहूंगा, लेकिन आखिरकार हम कलीग रहे हैं. आप जानते हैं, जिन्होंने बहुत लंबे समय तक भारत के लिए खेला है. जब वर्ल्‍ड क्रिकेट की बात आती है तो वो सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं.

 

धोनी ने विराट को उनके करियर के शुरुआती दिनों में ही काफी सपोर्ट किया था. उन्होंने विराट के इंटरनेशनल डेब्यू में बिल्‍कुल भी देरी नहीं की थी और 2008 के अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में उनकी सफलता के कुछ ही महीनों बाद उन्हें डेब्‍यू का मौका दिया था. इसके दो साल कोहली ने टी20 और साल 2011 में टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. 

ये भी पढ़ें :- 

राहुल द्रविड़ के बेटे का इंडिया अंडर 19 में सेलेक्‍शन पर आया पहला रिएक्‍शन, 11 सैकंड के Video में समित ने कहीं दिल की बात

माता-पिता को खोया, 16 की उम्र में सिर पर आई तीन छोटे भाई-बहनों की जिम्‍मेदारी, अब 18 की उम्र में बना भारतीय टीम का कप्‍तान

Babar Azam, Pak vs Ban : बाबर आजम की फ्लॉप बल्लेबाजी का क्या है बड़ा कारण? रमीज राजा ने कहा - जब आप लेंथ को...