एमएस धोनी ने 'थाला फॉर ए रीजन' मीम पर पहली बार तोड़ी चुप्‍पी, बताया कहां से चला ये ट्रेंड, कहा- मेरी टांग खींचने के लिए...

एमएस धोनी ने 'थाला फॉर ए रीजन' मीम पर पहली बार तोड़ी चुप्‍पी, बताया कहां से चला ये ट्रेंड, कहा- मेरी टांग खींचने के लिए...
एमएस

Highlights:

धोनी के हर चीज को उनकी जर्सी के नंबर सात से जोड़ते हैं.

धोनी के फैंस में थाला फॉर ए रीजन काफी पॉपुलर है

एमएस धोनी की पूरी दुनिया में जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है. फैंस में धोनी को लेकर इस कदर दीवानगी है तो वो हर अच्‍छी चीज को उनके जर्सी नंबर सात से जोड़ देते हैं और थाला फॉर ए रीजन साबित करते हैं. सोशल मीडिया पर भी अक्‍सर थाला फॉर ए रीजन का मीम ट्रेंड करता रहता है. ये मीम कहां से आया और क्‍यों फैंस हर चीज को इससे जोड़ते हैं.

इसे लेकर वर्ल्‍ड चैंपियन कप्‍तान धोनी ने खुद पहली बार चुप्‍पी तोड़ी. उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.  एक कार्यक्रम में धोनी से इस मीम को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर पूर्व भारतीय कप्‍तान ने कहा- 

मुझे नहीं पता कि ये कहां से आया. इसके पीछे का कारण मुझे नहीं पता. मुझे नहीं पता कि ये मजाक है या मेरी टांग खींचने के लिए हैं या एक मीम है. मुझे लगता है कि मेरे फैंस ने इसे मुझे डेडिकेट किया है. जो मुझे लगता है. मेरे पास शानदार फैंस हैं. मुझे कुछ और कहने की जरूरत नहीं है. वे ही हैं जो किसी के मुझसे सवाल पूछने पर आगे आते हैं. मैं बस चुप रहता हूं और अपनी लाइफ को एंजॉय करता हूं. मैं अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करता हूं और यही मेरे लिए मायने रखता है. 

 

MS Dhoni talking about 'Thala for a reason'. 😄👌pic.twitter.com/DOw42mMfFL

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2024 " target="_blank">

धोनी की कप्‍तानी में भारत ने साल 2007 में टी20 वर्ल्‍ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्‍ड कप जीता था. उनकी कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है और आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम बनी. धोनी 2008 से ही चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का हिस्‍सा हैं. उनकी कप्‍तानी में चेन्‍नई ने साल 2010 में पहला खिताब जीता था. 2011 में टीम अपने खिताब में बचाने में सफल रही थी. इसके बाद 2018, 2021 और 2023 में खिताब जीता. चेन्‍नई की टीम भी धोनी के काफी करीब है.