Virender Sehwag son Misses Triple Century : भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा दिया. आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने अंडर-19 क्रिकेट में खेली जाने वाली कूच बिहार ट्रॉफी में 309 गेंदों में 51 चौके और तीन छक्के से 297 रनों की मैराथन पारी खेली. जिससे दिल्ली की टीम में मेघालय के सामने 5 विकेट पर 623 रन बनाने के साथ पहली पारी घोषित कर दी. बेटे की धमाकेदार पारी ने पिता वीरेंद्र सहवाग का दिल जीता और उन्होंने सोशल मीडिया पर फरारी कार दिलाने को लेकर बड़ी बात कह दी.
आर्यवीर सहवाग का धमाका
मेघालय के घरेलू मैदान में जारी मैच के दौरान मेजबान टीम ने पहली पारी में दिल्ली के सामने 260 रन बनाए थे. इसके जवाब में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग दिल्ली के लिए ओपनिंग करने आए. उन्होंने मैच के दूसरे दिन शानदार शतक ठोका और नाबाद रहे. जबकि तीसरे दिन भी अपनी कमाल बल्लेबाजी जारी रखी. आर्यवीर ने मैदान के चारो ओर चौके और छक्के से धूम-धड़ाका करते हुए 309 गेंदों में 51 चौके और तीन छक्के से 297 रनों की मैराथन पारी खेली. जबकि तिहरा शतक जमाने से सिर्फ तीन रन दूर रह गए.
वीरेंद्र सहवाग ने क्या लिखा ?
अपने बेटे आर्यवीर सहवाग की पारी देखकर वीरेंद्र सहवाग ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा,
बहुत बढ़िया खेला आर्यवीर. 23 रन से फरारी चूक गए. लेकिन बहुत बढ़िया, जोश बनाए रखो और दुआ करता हूं कि तुम और भी कई शतक, दोहरे और तिहरे शतक बनाओ. खेल जाओ.
जीत से आठ विकेट दूर दिल्ली
सहवाग के बेटे आर्यवीर की पारी से दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 623 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में मेघालय के खबर लिखे जाने तक 53 रन पर दो विएक्त गिर चुके थे और उनकी टीम दिल्ली से 310 रन पीछे थी. जबकि दिल्ली की टीम को जीत के लिए आठ विकेट और चटकाने हैं.