महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने को लेकर लंबे समय से चले आ रहे असमंजस को खत्म कर दिया. उन्होंने एक इवेंट में आगे भी खेलने के संकेत दिए. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पुष्टि करते हुए कहा कि एमएस धोनी अगले सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे. यह पूर्व कप्तान 43 साल का हो चुका है. ऐसे में अटकलें थी कि इस उम्र में वे खेलेंगे या नहीं. हालांकि आईपीएल रिटेंशन नियमों में पांच साल से पहले रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को अनकैप्ड के तौर पर लिए जाने के बाद संकेत मिल गए थे कि धोनी आगामी सीजन में खेल सकते हैं.
धोनी के इस बयान ने चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने क्रिकबज़ से बातचीत में कहा, 'जब वह तैयार हैं तो हमें और क्या चाहिए. हम खुश हैं.'
धोनी के साथ CSK किसे करेगी रिटेन?
यह घटनाक्रम आईपीएल 2025 रिटेंशन की डेडलाइन से ठीक पहले हुआ है. 31 अक्टूबर को सभी फ्रेंचाइज को रिटेंशन लिस्ट जारी करनी होगी. सीएसके की ओर से पहले धोनी के बारे में पूछे जाने पर कहा गया था कि उनसे अभी बात नहीं हुई है और वे खुद ही खेलने या नहीं खेलने पर अपडेट देंगे. अब धोनी की तरफ से स्पष्टता आने के बाद माना जा रहा है कि उन्हें सीएसके अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन कर सकती है. इसके तहत उन्हें चार करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं. विश्वनाथन ने बताया कि धोनी रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर एन श्रीनिवासन से बात करेंगे और लिस्ट तैयार की जाएगी.
सीएसके आईपीएल 2025 से पहले धोनी के अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और मथिशा पथिराना को रिटेन कर सकती है. इनके अलावा शिवम दुबे, डेवॉन कॉनवे और समीर रिजवी भी रिटेन किए जाने की रेस में हैं.