महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni Knee Surgery) घुटने की सर्जरी के बाद 5 जून को पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने उनकी फोटो पोस्ट की. दोनों एयरपोर्ट पर मिले और यहीं पर उनकी बातचीत हुई. इस दौरान धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी थे. तो कैफ भी पत्नी पूजा और बेटे कबीर के साथ सफर कर रहे थे. धोनी ने कैफ के बेटे कबीर से फुटबॉल खेलने को लेकर बात की. एमएस धोनी ने 1 जून को मुंबई में घुटने का ऑपरेशन कराया था. वे काफी समय से घुटने के दर्द से जूझ रहे थे. आईपीएल 2023 के दौरान देखा गया था वे मैच के बाद घुटने पर आइस पैक लगाकर रख रहे थे जिससे सूजन न बढ़े. वे पहले की तरह तेजी से रन भी नहीं जुटा पा रहे थे.
कैफ ने धोनी के साथ फोटो पोस्ट कर क्या कहा
मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर धोनी के साथ दो फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'एयरपोर्ट पर आज हम महान इंसान और उनके परिवार से मिले. वह सर्जरी के बाद घर जा रहे थे. बेटा कबीर काफी खुश था क्योंकि धोनी से उससे कहा कि वह भी उसकी तरह बचपन में फुटबॉल खेला करते थे. जल्द से जल्दी ठीक हो जाओ. अगले सीजन में मिलते हैं चैंपियन.' कैफ की ओर से पोस्ट की गई एक फोटो में सभी लोग साथ मौजूद हैं जबकि दूसरी में धोनी और कबीर एक साथ हैं.
आईपीएल 2024 में खेलेंगे धोनी?
धोनी अभी कुछ दिन रांची में अपने घर पर आराम करेंगे. इसके बाद रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे. वे अगला आईपीएल सीजन खेलना चाहते हैं. इससे पहले उनके पास पर्याप्त समय है. उन्होंने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद कहा था ‘अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है. मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है. शरीर साथ देता है तो मैं खेलूंगा. चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं. उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए.’
ये भी पढ़ें
WTC Final 2023 Ind vs Aus: ओवल के मैदान पर टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे! एक का तो टेस्ट डेब्यू तक नहीं हुआ
धोनी से लिए इंग्लैंड में खेलने के टिप्स, अब यह नौजवान WTC Final में टीम इंडिया के लिए धूम मचाने को तैयार
भारत में 3 महीने में 2 शतक ठोकने के बाद बदला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का मिजाज, साथी बोले- रोहित शर्मा का असर आ गया