एमएस धोनी को गांव की तंग गलियों ने किया कंफ्यूज, रास्ता नहीं मिला तो बोले- 'चलो चाय पीते हैं, बाद में देखेंगे रास्ता', VIDEO

एमएस धोनी को गांव की तंग गलियों ने किया कंफ्यूज, रास्ता नहीं मिला तो बोले- 'चलो चाय पीते हैं, बाद में देखेंगे रास्ता', VIDEO
पैतृक गांव पहुंचे एमएस धोनी

Highlights:

धोनी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं

धोनी उत्तराखंड के अपने पैतृक गांव पहुंचे थे

धोनी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भी अटेंड कर सकते हैं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं और उत्तराखंड के अपने पैतृक गांव में पत्नी साक्षी के साथ घूम रहे हैं. दोनों को अल्मोड़ा में देखा गया. धोनी तकरीबन 20 साल बाद अपने पैतृक गांव ल्वाली पहुंचे हैं. पत्नी साक्षी संग उन्होंने गांव के मंदिरों में देवताओं की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया और करीब ढाई घंटों तक गांव के लोगों संग समय बिताया. इस बीच धोनी जब गांव की गलियों में घूम रहे थे तब अचानक वो रास्त भटक गए.

 

धोनी भटके रास्ता

धोनी को इस दौरान लोकल लोगो के साथ सेल्फी लेते भी देखा गया. हर कोई धोनी से मिलकर काफी ज्यादा खुश नजर आ रहा था. धोनी से इस दौरान युवाओं ने टिप्स भी लिए और गांव में क्रिकेट अकादमी खोलने की बात कही. धोनी को गांव पहुंचने में एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. पहाड़ों में फिलहाल ज्यादा सुविधाएं नहीं हैं.

 

बता दें कि हाल ही में धोनी की दिवाली मनाते हुए तस्वीर वायरल हुई थी. धोनी ने रांची के अपने घर पर इस साल की दिवाली मनाई. इस दिवाली की सबसे खास बात ये रही थी कि धोनी के घर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी पहुंचे थे. धोनी और पंत की इस तस्वीर को पत्नी साक्षी धोनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

 

बता दें कि धोनी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में उनके आने की उम्मीद है. धोनी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच सकते हैं. धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में धोनी आईपीएल 2024 भी खेल सकते हैं. धोनी अपनी कप्तानी में टीम को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं. 41 साल के इस खिलाड़ी की आईपीएल 2023 के बाद घुटने की सर्जरी हुई थी और अब वो पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं.  धोनी साल 2020 में क्रिकेट से रिटायर हो चुके थे. इसके बाद माही लगातार आईपीएल खेल रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें:

टीम डायरेक्टर के बाद अब पाकिस्तान टीम को कोचिंग देंगे मोहम्मद हफीज, ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान संभालेंगे जिम्मेदारी

World Cup: 'डबल अटैक' से घायल ऑस्‍ट्रेलिया ने कैसे की फाइनल में एंट्री? भारत के खिलाफ शुरू किया था सफर

'ऑस्ट्रेलिया बनाएगा 450 रन और भारत 65 रन पर हो जाएगा ऑलआउट', मिचेल मार्श की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप, फैंस ने उड़ाई खिल्ली