सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड की जीत में एमएस धोनी का कितना बड़ा योगदान? पूर्व क्रिकेटर का खुलासा

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड की जीत में एमएस धोनी का कितना बड़ा योगदान? पूर्व क्रिकेटर का खुलासा
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मेंटरो के रूप में एमएस धोनी (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

झारखंड क्रिकेट को लेकर नदीम ने बड़ा खुलासा किया है

शाहबाज नदीम ने कहा कि धोनी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का हर मैच देखा

झारखंड की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिताब अपने नाम कर ली है. पूरे टूर्नामेंट में टीम छाई रही और कमाल कर दिया. टीम के कप्तान इशान किशन जीत के हीरो रहे. इसके अलावा कुमार कुशाग्र और अनूकुल रॉय ने अहम योगदान दिया. टीम की जीत के बाद अब इसमें धोनी का भी नाम आ रहा है. कहा जा रहा है कि जीत में धोनी का भी अहम योगदान था.

धोनी ने हर मैच करीब से देखा: नदीम

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में नदीम ने कहा कि, सभी फैसले धोनी से पूछ कर लिए जाते थे. धोनी इस दौरान हम लोगों से लगातार बात करते थे. वहीं पूरे सीजन के दौरान वो हमारे संपर्क में थे. नदीम ने आगे कहा कि, जब हमने सीजन की शुरुआत की तब कोचिंग स्टाफ के अपॉइंटमेंट से लेकर पूछताछ और बाकी चीजें धोनी ही करते थे. धोनी को झारखंड की टीम में काफी दिलचस्पी है. वो चाहते हैं कि टीम अच्छा करे. काफी अच्छा लगता है जब इतना बड़ा खिलाड़ी टीम पर ध्यान दे रहा है.

नदीम ने अंत में कहा कि, मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि धोनी ने हर मैच काफी करीब से देखा है. उन्होंने पूरा सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट देखा है. उन्हें टीम की कमजोरी और टीम कहां पर मजबूत है सबकुछ पता है. वो झारखंड डोमेस्टिक टीम के हर खिलाड़ी का आंकड़ा जानते हैं. वो झारखंड क्रिकेट को आगे ले जाना चाहते हैं.

बता दें कि झारखंड की टीम ने 11 मैचों में से 10 में जीत हासिल की और टॉप पायदान हासिल किया. इस दौरान टीम ने दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक से टॉप किया. टीम को कर्नाटक के खिलाफ रोमांचक जीत भी मिली.