महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर तगड़ी बात कह दी, बोले- मुझे पीआर की जरूरत नहीं अगर मैं...

महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर तगड़ी बात कह दी, बोले- मुझे पीआर की जरूरत नहीं अगर मैं...

Story Highlights:

एमएस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

एमएस धोनी अभी आईपीएल खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं.

एमएस धोनी ने 2021 के बाद से टि्वटर पर कोई पोस्ट नहीं किया है.

महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. उनके वीडियो और फोटोज हालांकि अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर दिखते हैं लेकिन अक्सर दूसरे लोग ही उनके बारे में पोस्ट करते हैं. भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सोशल मीडिया से दूरी बरतने के बारे में बात करते हैं. उनका कहना है कि अगर वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं तब उन्हें पीआर (पब्लिक रिलेशन) की जरूरत नहीं है. वर्तमान में सभी बड़े क्रिकेटर्स पीआर का सहारा लेते हैं और इसके जरिए अपनी छवि को गढ़ते हैं. 

धोनी ने 5 महीने से नहीं किया इंस्टा पोस्ट

 

धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 49.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने आखिरी बार 14 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका की शादी पर तस्वीर पोस्ट की थी. इससे पहले 30 जून को भारत के टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनने पर भी उन्होंने पोस्ट किया था. इससे पहले उनकी आखिरी पोस्ट 8 जुलाई 2023 में थी तब उन्होंने अपने बर्थडे की पोस्ट डाली थी. वहीं टि्वटर पर धोनी के 8.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यहां उनकी आखिरी पोस्ट जनवरी 2021 में आई थी.

धोनी आईपीएल में खेलते दिखेंगे

 

धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन आईपीएल खेल रहे हैं. वे आईपीएल 2025 में फिर से एक बार चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हुए दिखाई देंगे. इस बार उन्हें चार करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. ऐसा अनकैप्ड प्लेयर के नए नियम के चलते हुआ है. धोनी भारत के लिए आखिरी बार 2020 में खेले थे और उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हुए पांच साल हो चुके हैं. आईपीएल रिटेंशन नियम के अनुसार कोई भारतीय खिलाड़ी अगर पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है तो वह अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खेल सकता है.

ये भी पढ़ें