धोनी के IPL 2026 पर बड़ा खुलासा, चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने कर दिया सब साफ, कहा- नहीं, वो अब...

धोनी के IPL 2026 पर बड़ा खुलासा, चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने कर दिया सब साफ, कहा- नहीं, वो अब...
चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी

Story Highlights:

धोनी अगला आईपीएल सीजन खेलेंगे

कासी विश्वनाथ ने इसकी पुष्टि की है

चेन्नई सुपर किंग्स के लेजेंड एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2020 में ही रिटायर हो चुके थे. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फ्रेंचाइज क्रिकेट खेलना जारी रखा. धोनी तब से आईपीएल खेल रहे हैं. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या धोनी अगला सीजन खेलेंगे या नहीं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने साफ कह दिया है कि धोनी अगले साल रिटायर नहीं होंगे और वो साल 2026 एडिशन खेलेंगे.

क्या चेन्नई फिर खिताब जीतेगी?

इसके बाद कासी से जब ये पूछा गया कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अगले साल फिर से खिताब जीतेगी? इसपर उन्होंने कहा कि, हम तैयार हैं लेकिन हमें पता नहीं कि हम जीत पाएंगे या नहीं. लेकिन हम अपना बेस्ट देंगे. बता दें कि साल 2025 एडिशन में चेन्नई की टीम 14 लीग मैचों में से सिर्फ 4 ही जीत पाई थी. इसका नतीजा ये रहा था कि टीम पाइंट्स टेबल के आखिरी पायदान पर रही थी.

चेन्नई की टीम कर सकती है बदलाव?

बता दें कि आईपीएल 2026 सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ढेर सारा बदलाव कर सकती है. आर अश्विन को चेन्नई ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा लेकिन अब अश्विन आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं. इसके अलावा टीम डेवोन कॉनवे, दीपक हुड्डा और विजय शंकर से भी अलग हो सकती है.

इसके अलावा कासी से जब ये पूछा गया कि वो कौन सा नया खिलाड़ी होगा जो आपकी टीम से जुड़ेगा? इसपर कासी ने कहा कि, ये हम तभी बता पाएंगे जब नीलामी का रजिस्टर आएगा और ये दिसंबर के पहले हफ्ते में आ सकता है.