'तुमको कुछ नहीं पता', एमएस धोनी की क्रिकेट नॉलेज पर साक्षी ने खड़े किए सवाल, छोटी सी बात पर दोनों के बीच हुई बहस, Video

'तुमको कुछ नहीं पता', एमएस धोनी की क्रिकेट नॉलेज पर साक्षी ने खड़े किए सवाल, छोटी सी बात पर दोनों के बीच हुई बहस, Video
पत्‍नी साक्षी के साथ एमएस धोनी

Story Highlights:

एमएस धोनी ने बताया कि आमतौर पर उनके और साक्षी से बीच क्रिकेट की बात नहीं होती

धोनी और साक्षी के बीच वाइड बॉल पर स्‍टंपिंग को लेकर बहस हुई थी.

भारत को दो बार वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी की पत्‍नी साक्षी से खेल को लेकर बहस हुई. साक्षी ने उनकी क्रिकेट नॉलेज पर भी सवाल खड़े कर दिए थे. खुद एमएस धोनी ने इसका खुलासा किया. उन्‍होंने एक इवेंट में साक्षी के साथ क्रिकेट नियम को लेकर हुई बहस का किस्‍सा शेयर किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. धोनी ने बताया कि उनके और साक्षी के बीच बहस वाइड बॉल पर स्‍टंपिंग की  अपील को लेकर हुई थी. उन्‍होंने कहा-

तुमको कुछ नहीं पता है. तुम इंतजार करो, थर्ड अंपायर उसे वापस बुलाएगा. 

 

धोनी ने आगे कहा- 

जब तक ये बात हो रही है, तब तक वो बेचारा बैट्समैन बाउंड्री लाइन तक पहुंच गया है. तब भी साक्षी ने कहा कि बल्‍लेबाज को वापस बुलाया जाना चाहिए. आखिरकार जब वो आउट हुआ, अगला बल्‍लेबाज आया तो साक्षी ने कहा कि तुम जानते हो कि कुछ गड़बड़ है. 

धोनी के इस किस्‍से को सुनकर इवेंट में  मौजूद हर कोई हंसने लगा. इंटरनेशनल क्रिकेट को सालों पहले अलविदा कहने वाले धोनी आईपीएल 2025 में एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे.