भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी की पत्नी साक्षी से खेल को लेकर बहस हुई. साक्षी ने उनकी क्रिकेट नॉलेज पर भी सवाल खड़े कर दिए थे. खुद एमएस धोनी ने इसका खुलासा किया. उन्होंने एक इवेंट में साक्षी के साथ क्रिकेट नियम को लेकर हुई बहस का किस्सा शेयर किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. धोनी ने बताया कि उनके और साक्षी के बीच बहस वाइड बॉल पर स्टंपिंग की अपील को लेकर हुई थी. उन्होंने कहा-
हम घर में साथ में टीवी पर मैच देख रहे थे. जहां वनडे चल रहा था. साथ में साक्षी भी थीं, आमतौर पर मैं और साक्षी क्रिकेट पर बात नहीं करते. बॉलर ने गेंद फेंकी, जो वाइड थी. बैट्समैन बाहर निकला तो वो स्टंप्स हो गया. आजकल रिव्यू ले लेते हैं कि थर्ड अंपायर फैसला लेगा. मेरी पत्नी ने कहा कि वो आउट नहीं है. जब तक उन्होंने कहा कि वो आउट नहीं है, तब तक बैट्समैन ने चलना शुरू कर दिया था. तुम देखना है कि उसे वापस बुलाया जाएगा. वाइड बॉल में स्टंप्स हो ही नहीं सकता है तो मैंने बोला कि वाइड में स्टंपिंग होती है, नो बॉल में नहीं होती.
धोनी ने बताया कि जब उन्होंने साक्षी को बताया कि वाइड में स्टंपिंग नहीं होती है तो उनकी पत्नी ने कहा-
तुमको कुछ नहीं पता है. तुम इंतजार करो, थर्ड अंपायर उसे वापस बुलाएगा.
धोनी ने आगे कहा-
जब तक ये बात हो रही है, तब तक वो बेचारा बैट्समैन बाउंड्री लाइन तक पहुंच गया है. तब भी साक्षी ने कहा कि बल्लेबाज को वापस बुलाया जाना चाहिए. आखिरकार जब वो आउट हुआ, अगला बल्लेबाज आया तो साक्षी ने कहा कि तुम जानते हो कि कुछ गड़बड़ है.
धोनी के इस किस्से को सुनकर इवेंट में मौजूद हर कोई हंसने लगा. इंटरनेशनल क्रिकेट को सालों पहले अलविदा कहने वाले धोनी आईपीएल 2025 में एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे.
ये भी पढ़ें
- 18 साल के भारतीय पहलवान का बजा डंका, जहां खेलने के लिए देना पड़ा था धरना, अब वहां वर्ल्ड चैंपियन बनकर रचा इतिहास
- हर्षित राणा ने 5 विकेट के बाद तूफानी बैटिंग से महफिल लूटी, टीम को मुश्किल से निकाला, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित-गंभीर का कम किया सिरदर्द!
- रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान पिच पर किया गोबर का इस्तेमाल, ग्राउंड स्टाफ ने लगाई आग, इस मैच में वो हुआ जो अब तक नहीं देखा