IPL 2025, MS Dhoni : इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2025 सीजन को लेकर बीसीसीआई ने ररिटेंशन पॉलिसी के नियम जारी कर दिए हैं. एक टीम अब अपने खेमे में पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. जबकि धोनी जैसे खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने इस बार अनकैप्ड प्लेयर नियम भी लागू कर दिया है. जिससे धोनी बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी चेन्नई सपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन खेलते नजर आ सकते हैं. लेकिन रिपोर्ट सामने आई है कि धोनी जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मीटिंग करके आगामी सीजन के लिए अपना अंतिम फैसला ले सकते हैं.
अनकैप्ड प्लेयर बन सकते हैं धोनी
43 साल के हो चुके धोनी ने पिछले सीजन 14 मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 161 रन बनाए थे. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि धोनी अभी एक से दो सीजन और आईपीएल में खेल सकते हैं. उनकी वापसी के लिए बीसीसीआई ने अनकैप्ड प्लेयर नियम को भी हरी झंडी दे दी है. जिससे सीएसके की टीम उनको चार करोड़ रुपये में रिटेन करके अपने पर्स के पैसे बचा सकती है. अनकैप्ड नियम के लागू होने के बाद से ही धोनी के आगामी सीजन में खेलने की चर्चा जोरों पर है.
रिटेंशन लिस्ट की क्या है अंतिम तारीख?
वहीं बीसीसीआई के रिटेंशन नियम की बात करें तो एक टीम अधिकतम पांच खिलाड़ी रिटेन कर सकती है. जिसमें फ्रेंचाइजी अगर किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करती है तो उसे चार करोड़ देंगे होंगे. जबकि कैप्ड खिलाड़ियों के लिए 18 करोड़, 14 करोड़ और 11 करोड़ के ब्रैकेट रखे गए हैं. इसके अलावा एक टीम के पर्स की कुल कीमत 120 करोड़ रखी गई है. अब सभी टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान 31 अक्टूबर तक करना होगा. क्योंकि बीसीसीआई ने इस दिन तक का ही समय दिया है. जिसके बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा.