भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू सीजन से पहले बुरी खबर है. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दलीप ट्रॉफी 2025 के दौरान चोट लग गई. वह ईस्ट जोन की ओर से खेलने उतरे थे. नॉर्थ जोन के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की. समझा जाता है कि मुकेश कुमार को पहले ही दिन जांघ में खिंचाव का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बाद उन्होंने बॉलिंग की थी. लेकिन दूसरी पारी में वह एक भी ओवर फेंकने नहीं आए. वह फील्डिंग को भी नहीं उतरे. मुकेश भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अक्टूबर 2025 में होने वाली टेस्ट सीरीज में सेलेक्शन के दायरे में थे. इस चोट से उनकी संभावनाओं को नुकसान हो सकता है.
मुकेश दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के खिलाफ मुकाबले में पहले ही दिन दाएं पैर को पकड़कर बाहर चले गए थे. इसके बाद नौ ओवर तक ड्रेसिंग रूम में ही रहे. वहां उन्होंने फिजियो से मदद ली होगी. तब वह वापस आए थे और उन्होंने बॉलिंग की थी. मुकेश ने नॉर्थ जोन की पहली पारी में 14.5 ओवर फेंके थे और एक मेडन के साथ 50 रन खर्च किए थे. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. ईस्ट जोन की बैटिंग में वह सबसे आखिर में बल्लेबाजी को आए थे. उन्होंने सात गेंद खेली और एक चौके से छह रन बनाए थे.
मुकेश कुमार दूसरी पारी में फील्डिंग को भी नहीं आए
नॉर्थ जोन ने 30 अगस्त को जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू की तब मुकेश मैदान पर नहीं आए. मोहम्मद शमी के साथ मुख्तार हुसैन ने बॉलिंग का आगाज किया. मुकेश के नहीं रहने से ईस्ट जोन की बॉलिंग पर बुरा असर पड़ा. उसके पास केवल चार ही स्पेशलिस्ट गेंदबाज रह गए. इसका नॉर्थ जोन ने पूरा फायदा लिया. उसकी तरफ से कप्तान अंकित कुमार और यश धुल ने शतक लगा दिए.
मुकेश कुमार का कैसा है इंटरनेशनल करियर
मुकेश भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने 2023 में डेब्यू किया था. अभी तक तीन टेस्ट, छह वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल उनके नाम हैं. वे इंटरनेशल क्रिकेट में 32 विकेट ले चुके हैं. आखिरी बार वे जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे दौरा पर टी20 इंटरनेशनल के रूप में खेले थे. उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड है. 52 मैच में 210 विकेट वे ले चुके हैं.