टी20 मैच में कत्‍लेआम, इस बल्‍लेबाज ने सिर्फ 18 गेंदों में 9 छक्‍कों से ठोक डाले 66 रन

टी20 मैच में कत्‍लेआम, इस बल्‍लेबाज ने सिर्फ 18 गेंदों में 9 छक्‍कों से ठोक डाले 66 रन

कीर्तिपुर (नेपाल). टी20 क्रिकेट में आमतौर पर बल्‍ले का कहर देखने को मिलता रहता है, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन इस बल्‍लेबाज ने किया वो आपने सोचा तक नहीं होगा. भला क्रीज पर उतरते ही शुरुआती तीन गेंदों पर तीन छक्‍के कौन सा खिलाड़ी लगा सकता है. सिर्फ 18 गेंदों की पारी में 9 छक्‍कों और दो चौकों की मदद से 66 रन बनाना आसान काम थोड़ी है. मतलब अगर सिर्फ बाउंड्री की बात करें तो इस बल्‍लेबाज ने 11 गेंदों पर 62 रन बना डाले. ये करिश्‍मा हुआ नेपाल में खेले जा रहे प्राइम मिनिस्‍टर कप के सेमीफाइनल मुकाबले में. आइए जानते हैं इस मैच में और क्‍या करिश्‍मा हुआ.

लोकेश बाम ने मचाया कोहराम
दरअसल, ये मैच आर्म्‍ड पुलिस फोर्स क्‍लब और त्रिभुवन आर्मी क्‍लब के बीच खेला गया. आर्म्‍ड पुलिस फोर्स क्‍लब ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 230 रन बनाए. टीम को प्रदीप और आसिफ शेख ने जबरदस्‍त शुरुआत दिलाई और 15 ओवर में 150 रन की साझेदारी कर डाली. प्रदीप ने 53 गेंदों पर 7 चौकों और एक छक्‍के से नाबाद 57 रन बनाए तो आसिफ ने 43 गेंदों पर 10 चौकों और पांच छक्‍कों की मदद से 84 रन की पारी खेली. इसके बाद लोकेश बाम का बल्‍ला बोला जिन्‍होंने 18 गेंदों पर नाबाद 66 रन ठोक दिए. इस पारी में कुल 15 छक्‍के और 21 चौके लगे.

मैच में लगे कुल 25 छक्‍के और 35 चौके
त्रिभुवन आर्मी क्‍लब ने लक्ष्‍य का पीछा किया तो शानदार तरीके से था लेकिन पूरी टीम 9 विकेट पर 183 रन ही बना सकी. टीम के लिए राजेश पुलामी ने 38 तो भीम सारकी ने 35 रन बनाए. वहीं सुमित श्रेष्‍ठ ने 24 और हरि चौहान ने 22 रन बनाए. आर्म्‍ड पुलिस फोर्स क्‍लब की ओर से शरद वेसावकर ने तीन विकेट लिए तो भुवन कार्की और अविनाश बोहरा ने दो-दो विकेट चटकाए. त्रिभुवन आर्मी क्‍लब की ओर से 10 छक्‍के और 14 चौके लगे. यानी इस मैच में कुल मिलाकर 25 छक्‍के और 35 चौके लगे. आर्म्‍ड पुलिस फोर्स क्‍लब ने इस मैच को 47 रन से अपने नाम किया.