खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट ने बताया अपना अगला लक्ष्य, कहा- जीतना चाहता हूं ये दो बड़े टूर्नामेंट

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट ने बताया अपना अगला लक्ष्य, कहा- जीतना चाहता हूं ये दो बड़े टूर्नामेंट

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान में अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट का बल्ला न चलना टीम इंडिया (Team India) की टेंशन तो बढ़ा ही रहा है. वहीं कई फैंस ऐसे भी हैं जो कोहली को टीम इंडिया से बाहर करने की बात कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच भारत और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच चल रहे वनडे और टी20 सीरीज से विराट को बाहर रखा गया है और उन्हें आराम दिया गया है. साल 2019 के बाद से अब तक विराट के बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं निकल पाया है. विराट ने बिना किसी शतक के 78 पारी खेल ली है. लेकिन इन सबके बीच अब खुद विराट कोहली ने अपने अगले लक्ष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है.

एशिया कप में रहा है विराट का जलवा

विराट ने साल 2018 एशिया कप मिस किया था. उस दौरान विराट को कई खिलाड़ियों के साथ आराम दिया गया था. लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट एशिया कप खेलने के लिए तैयार हैं. कोहली भारत की तरफ से एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने 14 पारी में 766 रन बनाए हैं. ऐसे में 27 अगस्त से यूएई में होने वाले एशिया कप में विराट एक बार फिर वापसी के लिए तैयार होंगे.

 

बता दें कि विराट को फिलहाल आराम दिया गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है क कोहली आराम के बाद दमदार तरीके से टीम इंडिया में वापसी करेंगे. कोहली इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर थे जहां उनके लिए टी20 सीरीज और टेस्ट के साथ वनडे सीरीज भी बेहद खराब रही.