Video : 4,4,4,4...KKR ने जिसे निकाला, उसी ने छह गेंद में 6 चौके लगाकर किया धमाल, IPL में नहीं बिकने वाला जानिए कौन है ये जांबाज ?

Video : 4,4,4,4...KKR ने जिसे निकाला, उसी ने छह गेंद में 6 चौके लगाकर किया धमाल, IPL में नहीं बिकने वाला जानिए कौन है ये जांबाज ?
बल्लेबाजी के दौरान एन. जगदीशन

Highlights:

N Jagadeesan : जगदीशन का बल्ले से धमाल

N Jagadeesan : जगदीशन ने छह गेंद में छह छक्के

N Jagadeesan : जगदीशन को आईपीएल में किसी ने नहीं खरीदा

N Jagadeesan hit six fours in six balls : भारत के घरेलू क्रिकेट में लिस्ट-ए यानि 50-50 ओवरों के मैच वाली विजय हजारे ट्रॉफी जारी है. इसके प्री क्वार्टरफाइनल मैच में आईपीएल 2025 सीजन के लिए केकेआर से बाहर होने वाले एन. जगदीशन ने अब धमाल मचा दिया. तमिलनाडु के लिए खेलने वाले जगदीशन ओपनिंग करने आए और उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में ही छह गेंद पर शानदार अंदाज से छह चौके लगाए तो उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जबकि हैरानी वाली बात ये है कि इस शानदार खिलाड़ी को आईपीएल 2025 ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने 30 लाख के बेस प्राइस पर भी नहीं खरीदा. 

अभिजीत ने जड़ा शतक 


दरअसल, वड़ोदरा के मैदान में विजय हजारे ट्रॉफी का प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबला राजस्थान और तमिलनाडु के बीच खेला गया. इसमें राजस्थान के लिए अभिजीत तोमर ने 125 गेंद में 12 चौके और चार चक्के से 111 रन की पारी खेली. जिससे राजस्थान पहले खेलते हुए 267 रन ही बना सकी. इसके बाद तमिलनाडू के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए जगदीशन ने बैटिंग में धमाल कर दिया. 

जगदीशन का धमाल 


268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे जगदीशन का सामना दूसरे ओवर में अमन सिंह शेखावत से हुआ. राजस्थान के तेज गेंदबाज अमन सिंह शेखावत ने पहली गेंद काफी वाइड फेंकी और इस पर पांच रन आए. इसके बाद जगदीशन ने शेखावत के पहली गेंद पर ऑफ साइड में शानदार चौका जड़ा, जबकि इसके बाद वह लगातार चौके जड़ते चले गए और उन्होंने छह गेंद में छह चौके जड़कर बड़ा करिश्मा कर डाला. जिससे तमिलनाडु की टीम ने दूसरे ओवर में 29 रन बटोरे. जगदीशन के शानदार बल्लेबाजी का यही वीडियो बीसीसीआई ने पोस्ट किया है. 


वहीं मैच की बात करें तो राजस्थान के लिए अभिजीत ने जहां शतक जड़ा. वहीं तमिलनाडु के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर राजस्थान की टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने नहीं दिया. जिससे राजस्थान की टीम 267 रन ही बना सकी. इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक जगदीशन ने 51 गेंद में 10 चौके से 65 रन बना लिए थे. और उनकी टीम ने दो विकेट पर 18.3 ओवर में ही 107 रन बना लिए थे. इस स्टेज से तमिलनाडु की टीम आसानी से जीत की तरफ जाती नजर आ रही थी. 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive : विराट कोहली की खराब फॉर्म पर नवजोत सिंह सिद्धू का बेबाक बयान, कहा - पत्थर मारना बड़ा आसान है लेकिन...

सुनील गावस्‍कर को ट्रॉफी प्रेजेंटेशन में ना बुलाए जाने पर ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने अपने ही बोर्ड को लताड़ा, कहा- हम भाग्यशाली थे कि वो...