कभी भारतीय और वर्ल्ड क्रिकेट का जाना माना चेहरा रहे एन श्रीनिवासन एक बार फिर चर्चा में हैं. ऐसे समय में जब क्रिकेट प्रशासन से उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं, उनका नाम चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (CSKCL) के टॉप पोजीशन से जुड़ गया है. अब उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल फ्रेंचाइज में से एक सीएसके का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
क्रिकबज के अनुसार कंपनी के एक डायरेक्टर का कहना है
ऐसे समय में जब वर्ल्ड और फ्रेंचाइज क्रिकेट बदल रहा है, कंपनी को सभी बदलावों से निपटने के लिए उनके अनुभव और विजडम की जरूरत है.
CSKCL की ओर से जारी लेटेस्ट सूचना के अनुसार 80 साल के श्रीनिवासन फरवरी 2025 से कंपनी के डायरेक्टर हैं. उन्हें 10 मई 2025 को डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ डायेक्टर्स में से एक हैं. दरअसल उन्हें 24 अगस्त 2025 से 'पूर्णकालिक निदेशक' बनाया गया है. अन्य निदेशक आर श्रीनिवासन, राकेश सिंह, पीएल सुब्रमण्यन, संजय पटेल और वी मणिकम हैं. ई जयश्री 10 मई तक निदेशक थीं. काशी विश्वनाथन सीएसके के मैनेजिंग डायरेक्ट और सीईओ हैं.
CSKCL ने 27 सितंबर को ऑनलाइन एजीएम बुलाई है. एजीएम अधिसूचना में कहा गया है-