Duleep Trophy 2025: ऋतुराज गायकवाड़ के बाद अब इस खिलाड़ी ने ठोका शतक, 184 गेंदों में पूरे किए 100 रन

Duleep Trophy 2025: ऋतुराज गायकवाड़ के बाद अब इस खिलाड़ी ने ठोका शतक, 184 गेंदों में पूरे किए 100 रन
नारायण जगदीशन

Story Highlights:

नारायण जगदीशन ने अपने फर्स्‍ट क्‍लास करियर का 11वां शतक लगाया.

जगदीशन ने 184 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

ऋतुराज गायकवाड़ के बाद अब नारायण जगदीशन ने दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक लगा दिया है. गायकवाड़ ने वेस्‍ट जोन की तरफ से गुरुवार को सेंट्रल जोन के खिलाफ 131 गेंदों में शतक लगाया. उनके इस शतक के बाद दलीप ट्रॉफी के एक अन्‍य सेमीफाइनल में साउथ जोन के जगदीशन का नॉर्थ जोन के खिलाफ बल्‍ला गरजा और उन्‍होंने शतक ठोक दिया. ओपनर जगदीशन ने 184 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. यह उनके करियर का 11वां फर्स्‍ट क्‍लास शतक है.

गायकवाड़ ने पारी संभाली

वहीं वेस्‍ट जोन और सेंट्रल जोन के मैच की बात करें तो गायकवाड़ ने इस मुकाबले में अपने करियर का 8वां फर्स्‍ट क्‍लास शतक लगाया. उन्‍होंने अपनी टीम को संकट से बाहर भी निकाला. वेस्‍ट जोन की शुरुआत काफी खराब हुई थी. यशस्‍वी जायसवाल और हार्विक देसाई के रूप में वेस्‍ट जोन को 10 रन के भीतर ही दो झटके लग गए थे, जिसके बाद गायकवाड़ ने एक छोर संभाला और टीम को संकट से बाहर निकालकर ले आए. वह अपने दोहरे शतक के काफी करीब है. वेस्‍ट जोन के लिए श्रेयस अय्यर भी फ्लॉप रहे. वह महज 25 रन ही बना पाए.

Asia Cup 2025 : यूएई ने एशिया कप 2025 के लिए टीम का किया ऐलान, पहले मैच में भारत से होगा सामना