पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने अपने एक बयान से नई बहस छेड़ दी है. 22 साल के इहसानुल्लाह ने एक डिजिटल न्यूज पॉडकास्ट में दावा किया है कि पाकिस्तान के पास भारत के सुपरस्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से अच्छा गेंदबाज है. इहसानुल्लाह ने कहा-
अगर देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह से अच्छा गेंदबाज नसीम शाह है.
पाकिस्तान के युवा गेंदबाज ने अपने दावे को साबित करते हुए कहा-
नसीम शाह ने भी वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. कभी-कभी खिलाड़ी एक साल तक खराब दौर से गुजरते हैं, लेकिन नसीम फिर भी बेहतर हैं.
इहसानुल्लाह ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने मार्च 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच से पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया. उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक वनडे और चार टी20 मैच खेले हैं. इहसानुल्लाह करीब एक साल से पाकिस्तान टीम से बाहर हैं.
बाबर आजम ने किसे बताया था बेहतर?
ये पहली बार नहीं है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी को बुमराह के ऊपर तवज्जों दी गई. एक पॉडकास्ट में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से पूछा गया था कि वो हाई प्रेशर वाले टी20 मैच के आखिरी ओवर में 10 रन बचाने के लिए किस पर भरोसा करेंगे. जिसके जवाब में बाबर आजम ने तुरंत नसीम शाह का नाम लिया.
नसीम शाह ने अपनी तेज गति और स्विंग का प्रदर्शन किया. वो काफी कम उम्र में पाकिस्तानी टीम का अहम हिस्सा बन गए थे. वहीं भारत के सुपर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पिनपॉइंट यॉर्कर और दवाब में भी विकेट निकालने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. उनका ट्रैक रिकॉर्ड ही काफी कुछ कहता है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 15 विकेट लिए थे. वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उनके दो विकेट के दम से भारत ने 11 साल बाद अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट जीता था.
ये भी पढ़ें