ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन का बड़ा सपना, रिटायरमेंट से पहले भारत के खिलाफ करना चाहते हैं ऐसा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन का बड़ा सपना, रिटायरमेंट से पहले भारत के खिलाफ करना चाहते हैं ऐसा
विकेट के लिए अपील करते नाथन लायन

Story Highlights:

नाथन लायन ने अपने सपने को लेकर खुलासा किया है

लायन ने कहा कि रिटायरमेंट से पहले मैं भारत में सीरीज जीतना चाहता हूं

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन ने बड़ा बायन दिया है. नाथन लायन ने अपने रिटायरमेंट प्लान्स बताए हैं और कहा है कि रिटायर होने से पहले वो भारत में सीरीज जीत हासिल करना चाहते हैं. 37 साल का खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का अब तक का सबसे सफल ऑफ स्पिनर है. लायन 138 टेस्ट में कुल 556 विकेट ले चुके हैं. वहीं 32 टेस्ट में घर और बाहर को मिलाकर उन्होंने कुल 130 विकेट लिए हैं. लेकिन भारत में सीरीज जीत का हिस्सा वो अब तक नहीं बन पाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अब तक साल 2004-05 के बाद भारत को भारत में नहीं हराया है.

बता दें कि लायन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सॉन्ग मास्टर का रोल छोड़ दिया है. अब इस रोल में विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी नजर आएंगे. ड्रेसिंग रूम सेलिब्रेशन के लिए सॉन्ग मास्टर को जाना जाता है. ऐसे में कैरी ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराने के बाद अपनी ड्यूटी निभाई.  बता दें कि 'अंडरनीथ द सदर्न क्रॉस' इस गाने को हर जीत के बाद गाया जाता है. इसकी शुरुआत रॉड मार्श ने किया था और फिर माइकल हसी के पास आया. 

टेस्ट में जीत के बाद लायन सेलिब्रेशन में सबसे आगे होते हैं गाना गाते हैं और फिर उनके पीछे ऑस्ट्रेलियाई टीम गाती है और फिर सभी जश्न मनाते हैं. लायन इस भूमिका में 125 मैचों में 67 जीत में दिख चुके हैं. लायन ने कहा कि, पिछले 12 सालों से मैं गाने में लीड कर रहा हूं. ऐसे में मेरे करियर का ये सबसे बड़ा हाईलाइट है. लायन ने आगे कहा कि, इसका मतलब ये नहीं है कि मैं रिटायरमेंट ले रहा हूं. सबकुछ टीम को वातावरण को लेकर है. अगर मुझे जिम्मेदारी मिली है तो मैं उसे और आगे बढ़ाऊं. ऐसे में मुझे लगता है कि एलेक्स परफेक्ट हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत बुधवार से होगी. 

यशस्वी जायसवाल का डोमेस्टिक में यू- टर्न, MCA ने एनओसी वापस लेने की दी मंजूरी, इस टीम को कहा- टाटा- बाय- बाय