सिर्फ 38 गेंदों में 65 रन पर सिमटी दिनेश कार्तिक की टीम, 'भारतीय' गेंदबाज के आगे दिग्‍गजों ने टेके घुटने, छह बल्‍लेबाजों ने मिलकर बनाए महज तीन रन

सिर्फ 38 गेंदों में 65 रन पर सिमटी दिनेश कार्तिक की टीम, 'भारतीय' गेंदबाज के आगे दिग्‍गजों ने टेके घुटने, छह बल्‍लेबाजों ने मिलकर बनाए महज तीन रन
विवि रिचर्ड्स के साथ दिनेश कार्तिक

Highlights:

दिनेश कार्तिक की टीम 59 रन से हारी

कार्तिक की टीम 6.2 ओवर में 65 रन पर ऑलआउट

दिनेश कार्तिक की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. नेशनल क्रिकेट लीग टी10 में भारतीय दिग्‍गज कार्तिक की टीम 6.2 ओवर में 65 रन पर ऑलआउट हो गई. लीग के 8वें मुकाबले में शिकागो और डलास लोनस्टार्स की टीम आमने सामने थी. जहां कार्तिक की डलास महज 38 गेंदों में 65 रन पर ऑलआउट हो गई. भारतीय मूल के अमेरिकी लेफ्ट आर्म स्पिनर कार्तिक गट्टेपल्ली ने अपने आगे दिग्‍गज बल्‍लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. कार्तिक ने चार विकेट लेकर डलास के मिडिल ऑर्डर को तहस नहस करके रख दिया. डलास को शिकागो के हाथों 59 रन से हार का सामना करना पड़ा. 


रॉबिन उथप्‍पा की अगुआई वाली शिकागो ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए. शिकागो की शुरुआत अच्छी नहीं रही. क्रिस लिन दो गेंदों पर डक हो गए. इसके बाद उथप्पा और लियोनार्डो जूलियन ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने कुछ अच्‍छे शॉट लगाए, मगर वो इस बड़ी साझेदारी में नहीं बदल पाए. समित पटेल ने उथप्पा को 22 रन के स्‍कोर पर आउट किया. जूलियन क्रिस ग्रीन की गेंद पर आउट हुए. उन्‍होंने 10 गेंदों पर 18 रन बना. इंग्लैंड के रवि बोपारा भी कुछ खास नहीं कर पाए और हेडन वॉल्श की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे.

 मिकील की तूफानी फिफ्टी

शिकागो का एक समय स्‍कोर छठे ओवर में 51 पर पांच विकेट था और यहां से  मिकील लुइस और सोहेल तनवीर के बीच साझेदारी ने उन्हें 124/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की. लुइस ने 19 गेंदों में नाबाद 57 रन ठोके. इस दौरान उन्‍होंने छह छक्के और तीन चौके लगाए. वहीं तनवीर ने 14 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए. 

6 बल्‍लेबाजों का कुल स्‍कोर तीन रन

125 रन के जवाब में उतरी कार्तिक की डलास टीम के बल्‍लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए. डलास के लिए सबसे ज्‍यादा 14 रन कॉलिन मुनरो ने बनाए. डलास के छह बल्‍लेबाज शोएब मकसूद, मैट, साई प्रवीण, श्री पन्नाला, नागेश  और प्रज्ञान ओझा मिलकर कुल तीन रन ही बना पाए. इनमें मकसूद ने दो रन और प्रवीण ने एक रन बनाया, बाकी चार बल्‍लेबाज की पारी को जीरो पर ही थम गई. दिनेश कार्तिक और क्रिस ग्रीन के लिए 7-7  रन निकले.