भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए ओमान और नेपाल ने क्वालीफाई कर लिया. इन दोनों टीम ने ओमान में खेले जा रहे एशिया-ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर के जरिए जगह पक्की की. अब 20 में से 19 टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए तय हो चुकी हैं केवल एक स्थान बाकी बचा है.
नेपाल और ओमान ने 15 अक्टूबर को यूएई की समोआ पर 77 रन की जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बना ली. ये दोनों टीमें अभी सुपर सिक्स में सबसे ऊपर हैं और इनका फाइनल में जाना तय है. दोनों के बीच केवल नेट रन रेट का अंतर है. इन दोनों को ही अब कोई टीम पीछे नहीं छोड़ सकती है. ऐसे में इन्होंने क्वालिफिकेशन मार्क हासिल किया.
लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने नेपाल को टी20 वर्ल्ड कप में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने चार पारियों में 9.40 की औसत से 10 विकेट लिए. वहीं ओमान की सफलता में जितेन रामानंदी का अहम रोल रहा. वे क्वालिफायर्स में चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर रहे.
ओमान-नेपाल ने कितनी बार टी20 वर्ल्ड कप खेला है
ओमान चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने जा रहा है. इससे पहले उसने 2016, 2021 और 2024 में हिस्सा लिया था. वहीं नेपाल तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगा. वह पहले 2014 और 2024 में खेला है.
Ranji Trophy: इशान किशन की कप्तानी पारी, ठोका 9वां फर्स्ट क्लास शतक