सूर्या ने 24 घंटे में दो वनडे मैचों में कुल 11 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. पहले तो उन्होंने 6 विकेट लिए, फिर अगले मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट लेकर कमाल कर दिया. नेपाल पीएम कप में बागमती की तरफ से खेल रहे सूर्या तमांग (Surya Tamang) ने अब त्रिभुवन आर्मी क्लब के खिलाफ कहर बरपाया. उन्होंने 9 ओवर में 26 रन देकर पांच विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंके.
बीते दिन उन्होंने मधेश टीम के खिलाफ 18 रन पर हैट्रिक समेत छह विकेट लिए थे. बागमती और त्रिभुवन के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो सूर्या एक बार फिर जीत के असली हीरो. उनकी खौफनाक गेंदबाजी के दम पर बागमती ने 125 गेंद पहले तीन विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. सूर्या प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
सूर्या के आगे 97 रन पर ऑलआउट टीम
सूर्या के आगे किसी बल्लेबाज की नहीं चली. सूर्या ने त्रिभुवन टीम को 27.1 ओवर में 97 रन पर ही ऑलआउट कर दिया था. भीम शरकी, कुशाल मल्ला, बसीर अहमद, संदीप और शाहाब आलम सूर्या के शिकार बने. त्रिभुवन के लिए सबसे ज्यादा 28 रन कप्तान बिनोद भंडारी ने बनाए. 8 बल्लेबाज तो दोहरे आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए. सूर्या के अलावा प्रतीश और रीजन ढकाल को दो- दो सफलता मिली. जबकि कृजन गुरुंग को एक विकेट मिला.
चार मैचों में सूर्या के 17 विकेट
98 रन के टारगेट के जवाब में मैदान पर उतरी बागमती टीम ने 22.1 ओवर में सात विकेट पर 103 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया. बागमती के लिए सबसे ज्यादा 21 रन प्रतीश ने बनाए. वो नॉटआउट रहे. अशोक ने 30 गेंदों में 21 रन बनाए. त्रिभुवन के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट सोमपाल कामी ने लिए. सूर्या तमांग इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. चार मैचों में उन्होंने 17 विकेट ले लिए हैं. कोई भी गेंदबाज उनके आसपास नहीं है.