NZ vs PAK: चैपमैन के शतक और स्मिथ के 4 विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 73 रन से दी मात, 78 रन की धीमी पारी खेल ट्रोल हुए बाबर आजम

NZ vs PAK: चैपमैन के शतक और स्मिथ के 4 विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 73 रन से दी मात, 78 रन की धीमी पारी खेल ट्रोल हुए बाबर आजम
शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते मार्क चैपमैन, शॉट खेलते बाबर आजम

Highlights:

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रन से हरा दिया

जीत के हीरो मार्क चैपमैन रहे जिन्होंने 132 रन ठोके

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले वनडे में 73 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट गंवा 344 रन ठोके. इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 44.1 ओवरों में 271 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी में जीत के हीरो मार्क चैपमैन रहे जिन्होंने 132 रन की धमाकेदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में नाथन स्मिथ ने 8.1 ओवरों में 4 विकेट लेकर कमाल कर दिया. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 78 रन ठोके. हालांकि बाबर की ये पारी धीमी साबित हुई क्योंकि उन्होंने 83 गेंदों का सामना किया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नेपियर के मैदान पर खेला गया था. 
 

चैपमैन का धमाकेदार शतक तो मिचेल ने खेली 76 रन की पारी

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. नसीम शाह ने 8 रन के कुल स्कोर पर टीम को पहली सफलता दिलाई जब विल यंग 1 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी ओर निक केली को 33 के कुल स्कोर पर आकिफ जावेद ने आउट कर दिया. हेनरी निकोल्स भी 11 रन बनाकर जावेद की गेंद पर चलते बने. लेकिन इसके बाद मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल ने पारी संभाली और दोनों ने टीम के स्कोर को 50 से सीधे 249 रन तक पहुंचा दिया. चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 199 रन की साझेदारी हुई. चैपमैन ने इस दौरान अपना शतक पूरा किया. वहीं मिचेल ने भी अर्धशतक ठोका. लेकिन 84 गेंदों पर 76 रन बनाकर खेल रहे मिचेल को इरफान खान ने आउट क दिया. इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. 

इसके बाद क्रीज पर मोहम्मद अब्बास आए और 26 गेंदों पर 52 रन ठोक इस बल्लेबाज ने खुद को साबित किया. हालांकि इससे पहले 280 के स्कोर पर 132 रन बना मार्क चैपमैन आउट हो गए. उन्होंने 6 छक्के और 13 चौके लगाए. अंत में कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम ने 9 ओवरों में 344 रन बनाए.

पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में नसीम शाह ने 1, आकिफ जावेद ने 2, मोहम्मद अली ने 1, हारिस रऊफ  ने 2 और इरफान खान ने 3 विकेट लिए.

बाबर की धीमी पारी

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही क्योंकि ओपनिंग में आए अब्दुल्लाह शफीक और उस्मान खान ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. अब्दुल्लाह शफीक ने 49 गेंदों पर 36 और उस्मान खान ने 33 गेंदों पर 39 रन ठोके. दोनों ही बल्लेबाजों को माइकल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ ने आउट किया. इसके बाद क्रीज पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान आए. दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी और टीम के स्कोर को 164 रन तक पहुंचाया. लेकिन रिजवान को मोहम्मद अब्बास ने 30 रन पर चलता कर दिया. रिजवान ने 34 गेंदों का सामना किया. 

ये भी पढ़ें: 

'जल्दी आ गए', वीरेंद्र सहवाग ने RCB के खिलाफ एमएस धोनी की बैटिंग पोजिशन को लेकर उठाए सवाल, कहा- ये फैसला उनकी टीम...

चेन्नई के कोच के पास हिम्मत नहीं कि वो धोनी को....मनोज तिवारी ने RCB से हार के बाद मैनेजमेंट और पूर्व कप्तान पर साधा निशाना

स्टीफन फ्लेमिंग को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया गुस्सा, रिपोर्टर ने उठाए CSK की बैटिंग लाइनअप पर सवाल, कोच बोले- आप कैसे हमें पुराना कह सकते हो