'0' से शुरू और '0' की आखिरी पारी खेलने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास, अद्भुत रहा 10 साल का सफर

'0' से शुरू और '0' की आखिरी पारी खेलने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास, अद्भुत रहा 10 साल का सफर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं. जिनकी शुरुआत जैसी होती है ठीक उसी तरह वह अपने करियर का अंतिम मैच भी खेलते हैं. उदाहरण के तौरपर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ही देखा जाए तो वह अपने डेब्यू मैच में रन आउट हुए थे. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में भी वह रन आउट हुए और इसके बाद कभी नीली जर्सी पहनकर मैदान में नजर नहीं आए. ठीक इसी तरह न्यूजीलैंड के भी एक स्टार खिलाड़ी (Colin de Grandhomme) की कहानी का अंत हुआ. इस खिलाड़ी ने भी अपने डेब्यू में शून्य से शुरुआत की थी और शून्य पर ही अपने करियर का अंत भी किया.

इंजरी के चलते लिया बड़ा फैसला 
जी हां, हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम की, जिन्होंने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह दिया है. इसके पीछे का कारण लगातार इंजरी और खराब फॉर्म मानी जा रही है. जिसके चलते न्यूजीलैंड बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कांट्रेक्ट से भी रिलीज कर दिया था. ऐसे में ग्रैंडहोम ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, “मैं मानता हूं कि मैं फिर से जवान नहीं हो सकता हूं और मेरे लिए ट्रेनिंग मुश्किल होती जा रही है. खासतौर पर इंजरी के साथ. मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं कि क्रिकेट के बाद उनकी जिंदगी कैसे होगी. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे न्यूजीलैंड की ओर से साल 2012 से अब तक खेलने का मौका मिला. मुझे अंतरराष्ट्रीय करियर पर गर्व है लेकिन लगता है यही सही फैसला है.”

 

ग्रैंडहोम ने आगे कहा, “मुझे इस टीम से प्यार है. पिछला एक दशक और उस दौरान मेरे अनुभव शानदार रहे हैं जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. हमने सब साथ में किया. मैंने यहां टीम के खिलाड़ियों के साथ, कोचिंग स्टाफ और विरोधियों के साथ भी ऐसी दोस्ती की हैं जो मुझे जिंदगी भर याद रहेगी.’ न्यूजीलैंड के कोच ग्रैरी स्टीड ने कहा, ‘कॉलिन ब्लैकैप्स का अहम हिस्सा रहे हैं और टीम की कई शानदार जीत में उनका अहम रोल रहा है. बैट और बॉल दोनों से उनका शानदार खेल टीम के काम आया है. वह मेरी टीम का अहम हिस्सा रहा है.”

 

डेब्यू में नहीं खोल सके थे खाता 
बता दें कि ग्रैंडहोम ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला मैच साल 2012 में जिम्बाबवे के खिलाफ खेला था. इस टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वह दो गेंद खेलकर खाता नहीं खोल सके थे. जिसके चलते शून्य से शुरुआत हुई थी. वहीं उन्होंने अपने करियर का अंतिम मैच टेस्ट क्रिकेट के प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में खेला. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 42 तो करियर की अंतिम पारी में वह शून्य पर रन आउट हो गए थे. यही कारण है कि उनका करियर शून्य से शुरू होकर शून्य पर समाप्त हुआ. ग्रैंडहोम ने अपने करियर में 29 टेस्ट मैचों में 1432 रन बनाकर 49 विकेट तो वनडे में 45 मैचों में 742 रन बनाकर 30 विकेट और 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 505 रन बनाकर 12 विकेट चटकाए.