पाकिस्तान को त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले ने न्यूजीलैंड ने 78 रन से हरा दिया. ग्लेन फिलिप्स के शतक और डेरिल मिचेल व केन विलियमसन के अर्धशतकों से मेहमान टीम ने छह विकेट पर 330 रन बनाए. इसके बाद फख़र जमा की 84 रन की पारी के बाद भी पाकिस्तान 252 रन पर सिमट गया. उसकी तरफ से हारिस रऊफ ने बैटिंग नहीं की क्योंकि बॉलिंग के दौरान उनकी बगल में खिंचाव आ गया था. कीवी टीम की तरफ से कप्तान मिचेल सैंटनर व मैट हेनरी ने तीन-तीन शिकार किए. पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह नतीजा खतरे की घंटी है. अपन घरेलू मैदान पर उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की पोल खुल गई.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की घर पर हुई बुरी गत, 5वें नंबर की न्यूजीलैंड ने 78 रन से पीटा, फिलिप्स के शतक के आगे बाबर-रिजवान-सलमान का निकला दम
पाकिस्तान को त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले ने न्यूजीलैंड ने 78 रन से हरा दिया. ग्लेन फिलिप्स के शतक और डेरिल मिचेल व केन विलियमसन के अर्धशतकों से मेहमान टीम ने छह विकेट पर 330 रन बनाए.

SportsTak
अपडेट:

fakhar zaman wicket