पाकिस्तान को त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले ने न्यूजीलैंड ने 78 रन से हरा दिया. ग्लेन फिलिप्स के शतक और डेरिल मिचेल व केन विलियमसन के अर्धशतकों से मेहमान टीम ने छह विकेट पर 330 रन बनाए. इसके बाद फख़र जमा की 84 रन की पारी के बाद भी पाकिस्तान 252 रन पर सिमट गया. उसकी तरफ से हारिस रऊफ ने बैटिंग नहीं की क्योंकि बॉलिंग के दौरान उनकी बगल में खिंचाव आ गया था. कीवी टीम की तरफ से कप्तान मिचेल सैंटनर व मैट हेनरी ने तीन-तीन शिकार किए. पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह नतीजा खतरे की घंटी है. अपन घरेलू मैदान पर उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की पोल खुल गई.
इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के लिए एक-एक झटका रहा. पाकिस्तान के पेसर हारिस रऊफ बॉलिंग करते हुए चोटिल हो गए. उनकी बायीं तरफ बगल में खिंचाव है. वे पूरे 10 ओवर नहीं कर सके और 6.2 ओवर के बाद बाहर चले गए. इसके बाद बैटिंग को भी नहीं आए. न्यूजीलैंड के खतरे की बात यह है कि उसके ऑलराउंडर रचिन रवींद्र फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए. गेंद उनके माथे पर लगी जिसके बाद वे बाहर चले गए.
पाकिस्तान की तरफ से फख़र जमां लड़े
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान का आगाज अच्छा रहा. फख़र के तूफानी अंदाज की बदौलत मेजबान ने 10 ओवर में 52 रन बनाए. इसी स्कोर पर पूर्व कप्तान बाबर आजम आउट हो गए. उन्होंने माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर फिलिप्स को कैच देने से पहले 23 गेंद खेली और 10 रन बनाए. फख़र का हमलावर अंदाज जारी रहा और उन्होंने नवंबर 2023 के बाद पहली बार वनडे मुकाबला खेलते हुए फिफ्टी लगाई जो 48 गेंद में आई. उन्होंने कामरान गुलाम (18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े.
सैंटनर-हेनरी ने तोड़ी पाकिस्तान की उम्मीदें
कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने गुलाम और मोहम्मद रिजवान (3) को आउट कर पाकिस्तान को दो बड़े झटके दिए. सात चौकों व चार छक्कों से 84 रन बना चुके फख़र का शिकार फिलिप्स ने किया. इसके बाद सलमान आगा (40), तय्यब ताहिर (30) ने पारी को संभाला लेकिन जरूरी रनगति बढ़ती गई और मैच पाकिस्तान की पहुंच से बाहर हो गया. निचले क्रम में भी रन बने लेकिन 47.5 ओवर में पारी समाप्त हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से सैंटनर व मैट हेनरी ने तीन-तीन शिकार किए तो दो विकेट ब्रेसवेल को मिले.
न्यूजीलैंड की बैटिंग में क्या हुआ
न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए ओपनर विल यंग को मैच की चौथी गेंद पर गंवा दिया. शाहीन को यह विकेट मिला. रचिन ने 19 गेंद में पांच चौकों से 25 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन आठवें ओवर में वे अबरार अहमद को उनकी गेंद पर ही कैच दे बैठे. इसके बाद विलियमसन और मिचेल ने पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की पार्टनरशिप की. इससे कीवी टीम बड़े स्कोर की राह पर चल पड़ी. लेकिन 58 रन बनाने के बाद विलियमसन को शाहीन ने विकेट के पीछे कैच कराया तो हारिस रऊफ ने खाता खोले बिना टॉम लैथम को रवाना कर दिया.