न्यूजीलैंड के दिग्गज स्टार रचिन रवींद्र और तेज गेंदबाज बेन सियर्स चेन्नई सुपर किंग्स की एकेडमी में पहुंच चुके हैं. दोनों इस एकेडमी में पहुंचकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने की थी जो पूरे तमिलनाडु में फैली हुई है. रवींद्र आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 9 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. ये अफगानिस्तान का होम ग्राउंड भी रह चुका है.
अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ है सीरीज
अफगानिस्तान की टीम बिना राशिद खान के खेलेगी जो बैक की चोट की वजह से जूझ रहे हैं. वहीं उनकी गैरमौजूदगी में हशमातुल्लाह शाहिदी टीम की कप्तानी करेंगे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यी वाली टीम का ऐलान किया था. अफगानिस्तान की टीम 28 अगस्त से ट्रेनिंग कर रही है.
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 3 टी20 और 3 वनडे मैचों के लिए श्रीलंका के दौरे पर जाएगी.
बता दें कि रचिन रवींद्र को जब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम के भीतर चुना गया था तब इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर दिया था. कीवी बैटर ने साल 2021 टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वो चौथे ऐसे बैटर बने थे जिन्होंने शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया था.
रचिन रवींद्र के करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने अब तक न्यूजीलैंड की टीम के लिए 7 टेस्ट, 25 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रचिन ने 519, 820 और 231 रन ठोके हैं.