बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) एक बार फिर विवादों में हैं. शाकिब ने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो किस समय का है फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन कहा जा रहा है कि 36 साल का खिलाड़ी पोल बूथ का जायजा लेने के लिए जा रहा था. शाकिब की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और इस क्रिकेटर को देखने के लिए अक्सर भीड़ लग जाती है.
शाकिब अल हसन को उस वक्त गुस्सा आया जब एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके बेहद ज्यादा करीब पहुंच गया. फैन ने यहां शाकिब का हाथ भी पकड़ा. हालांकि बांग्लादेश के कप्तान को ये पसंद नहीं आया और शाकिब ने मुड़कर थप्पड़ चला दिया. इसी बीच कोई उनका वीडियो बना रहा था जो कुछ समय के भीतर ही वायरल हो गया.
शाकिब की बंपर जीत
बता दें कि शाकिब राजनीति में कदम रख चुके हैं. वो मगुरा 1 की तरफ से आवामी लीग के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में शाकिब को बंपर वोट मिले हैं. शाकिब को 185,358 वोट मिले हैं. उनके विरोधी काजी रीजॉल हुसैन को सिर्फ 45,993 वोट ही मिले. शाकिब अक्सर गुस्से में रहने के लिए चर्चा में रहते हैं. कुछ साल पहले उन्हें ढाका प्रीमियर लीग में अंपायर पर गुस्सा निकालने के लिए बीसीबी की तरफ से बैन झेलना पड़ा था.
शाकिब ने आखिरी मुकाबला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला. शाकिब को बांग्लादेश के सबसे महान खिलाड़ियों की सूची में गिना जाता है. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में शाकिब का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. 7 पारी में इस बल्लेबाज के बल्ले से सिर्फ 186 रन ही निकल पाए थे. गेंदबाजी में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 7 विकेट हासिल किए. हालांकि वर्ल्ड कप में भी शाकिब विवादों में रहे थे जब उन्होंने श्रीलंका टीम के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को बांग्लादेश के खिलाफ टाइम आउट देने की अपील की थी. एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर पहुंचने में 1 मिनट ले हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अंपायर्स ने टाइम आउट करार दिया था.
ये भी पढ़ें :-
साउथ अफ्रीका में हुई अनदेखी, टेस्ट सीरीज छोड़ घर लौटने वाले इशान किशन अब टीम इंडिया से बाहर, फैंस ने BCCI से मांगा जवाब
'खिलाड़ी, बोर्ड और कोच ज्यादा पैसों की तरफ ही झुकेंगे', भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज ड्रॉ होने के दिग्गज का बड़ा बयान