निकोलस पूरन ने वेस्ट इंडीज की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही राउंड से बाहर होने के बाद यह कदम उठाया. निकोलस पूरन मई 2022 में ही काइरन पोलार्ड की जगह कप्तान बने थे. लेकिन उनकी कप्तानी में विंडीज टीम काफी बिखरी हुई दिखी और वर्ल्ड कप में सुपर-12 तक नहीं पहुंच सकी. उसे स्कॉटलैंड और आयरलैंड के हाथों हार झेलकर बाहर होना पड़ा. पूरन ने 23 टी20 मुकाबलों में वेस्ट इंडीज की कप्तानी की और इनमें से केवल आठ में ही उनकी टीम जीत सकी. माना जा रहा है कि रॉवमैन पॉवेल वेस्ट इंडीज के अगले कप्तान हो सकते हैं.
निकोलस पूरन ने कप्तानी छोड़ते हुए कहा कि वर्ल्ड कप बहुत बड़ी निराशा रही है लेकिन इसका नतीजा उनकी टीम की असली कहानी पेश नहीं करता है. उन्होंने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप की निराशा के बाद मैंने कप्तानी को लेकर काफी सोच-विचार किया. मैंने इस जिम्मेदारी को बड़े सम्मान और समर्पण के साथ लिया था और पिछले एक साल में इसके लिए सब कुछ किया. टी20 वर्ल्ड कप हमें परिभाषित नहीं करता और मैं आगामी रिव्यू में शामिल होने को तैयार हूं. और जैसा कि एक टीम के रूप में साथ होने में कई महीने बाकी हैं, मैं क्रिकेट वेस्ट इंडीज को मार्च में साउथ अफ्रीका और उसके बाद के मैचों की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देना चाहता हूं.'
पूरन ने आगे कहा, 'मैं उम्मीद नहीं छोड़ रहा हूं. मैं महत्वाकांक्षी हूं और वेस्ट इंडीज क्रिकेट की कप्तानी को एक सम्मान की तरह देखता हूं. इसमें कोई शक नहीं है कि मैं आगे भी वेस्ट इंडीज क्रिकेट के लिए पूरी तरह समर्पित रहूंगा और एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर सर्विस देने को तैयार हूं. वेस्ट इंडीज की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से हटना मुझे लगता है कि टीम और मेरे हित में है.'