'दिल्ली से हूं और मेरा खून गर्म है', दिग्वेश राठी के साथ पंगे पर नितीश राणा ने तोड़ी चुप्पी, कहा - अगर मुझे कोई गाली देगा तो...

'दिल्ली से हूं और मेरा खून गर्म है', दिग्वेश राठी के साथ पंगे पर नितीश राणा ने तोड़ी चुप्पी, कहा - अगर मुझे कोई गाली देगा तो...
WATCH: Nitish Rana and Digvesh Rathi lose their tempers, get involved in heated argument during DPL clash

Story Highlights:

नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुआ झगड़ा

नितीश राणा ने राठी के झगड़े पर कही बड़ी बात

दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 सीजन के प्लेऑफ मुकाबले में नितीश राणा और दिग्वेश राठी सहित तमाम खिलाड़ियों के बीच पंगा हो गया. एलिमिनेटर मुकाबले में राठी के साथ नितीश राणा का झगडा हुआ पर पांच खिलाड़ियों को इसके लिए मैच फीस का रूप में जुर्माना भी भरना पड़ा. अब दिल्ली के सीनियर खिलाड़ियों में से एक नितीश राणा ने दिग्वेश राठी के साथ होने वाली फाइट पर कहा कि मैं ऐसे पला बड़ा हूं और मेरा खून गर्म है. अगर मुझे कोई गाली देगा या पोक करेगा तो मैं पीछे नहीं हटने वाला.

अब नितीश राणा ने राठी के साथ होने वाले झगड़े पर पीटीआई से बातचीत में कहा,

सबसे पहली बात तो ये है कि वो भी अपनी टीम को जिताने आया और मैं भी अपनी टीम की जीत के लिए आया हूं. लेकिन क्रिकेट का सम्मान करना चाहिए. उसने पहल की थी लेकिन मैं बताऊंगा नहीं कि ये कैसे हुआ. क्योंकि फिर ये होगा कि मैंने अपनी सफाई दी और वो गलत है. कोई भी गलत और सही नहीं है. मेरा बस इतना मानना है कि अगर मुझे कोई गाली देगा या फिर पाक करेगा तो मैं उसे जवाब दूंगा. हम ऐसे ही पले और बड़े हुए हैं. मेरा खून थोड़ा गर्म है और मैं दिल्ली से हूं तो खुद को रोक नहीं पाता. मेरे मां-बाप ने यही सिखाया है कि अगर कोई गलत करें तो कभी झुको नहीं और अपनी आवाज उठाओ. मेरी बहुत सारी फाइट हुईं हैं और पर मैंने कभी पहल नहीं की.

ये भी पढ़ें :- 

कमाल है यह खिलाड़ी! 1 गेंद खेलने के बदले कमा रहा 89294 रुपये, 245 की स्ट्राइक रेट से उड़ा चुका है 169 रन

20 गेंद फेंकने के लिए 34 हजार किलोमीटर का सफर करेगा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जानिए क्यों हो रहा है ऐसा