दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में शानदार फॉर्म में चल रहे नीतीश राणा ने टूर्नामेंट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि वह बल्लेबाजी करते समय अपनी जेब में हनुमान चालीसा रखते हैं और इससे उन्हें ऊर्जा मिलती है. मैच के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा-
खराब शुरुआत के बाद पारी संभली
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार दो रन बनाकर रोहित यादव का शिकार बने. हालांकि कृष यादव (25 गेंदों पर 37 रन) और डोसेजा ने दूसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. कृष शानदार लय में दिख रहे थे और आसानी से चौके जड़ रहे थे, लेकिन मयंक रावत ने उन्हें काव्य गुप्ता के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया.
राणा ने खेली तूफानी पारी
इसके बाद डोसेजा को नीतीश राणा का साथ मिला. दोनों ने एक मज़बूत और नाबाद साझेदारी बनाते हुए सुनिश्चित किया कि आगे कोई चूक न हो. डोसेजा 49 गेंदों पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत की नींव रखी, जबकि राणा (26 गेंदों पर नाबाद 45) ने अपने अंदाज़ में तेजी से रन बनाए और शानदार अंदाज़ में जीत सुनिश्चित की. रावत पूर्वी दिल्ली के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे, उन्होंने अपने चार ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया. इससे पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पूर्वी दिल्ली राइडर्स को लय हासिल करने में काफी संघर्ष करना पड़ा और वे 20 ओवरों में 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी. वेस्ट दिल्ली लायंस का फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स से मुकाबला होगा.