Nitish Kumar Reddy : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टी20 टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली. हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के रूप में दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टी20 टीम इंडिया का हिस्सा हैं, तो रेड्डी को बाहर रखा गया. लेकिन रेड्डी ने घरेलू क्रिकेट में जाते ही गेंदबाजी से धमाल मचाया और हैट्रिक ले डाली. हालांकि इसके बावजूद वह आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार वाली मध्य प्रदेश के खिलाफ आंध्र प्रदेश को जीत नहीं दिला सके.
नीतीश रेड्डी ने बल्ले से कितने रन बनाए ?
हालांकि आंध्र प्रदेश के बैटर पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके थे. उनके लिए केएस भरत ने 39 रन बनाए, जबकि रेड्डी ने 25 रन बनाए और बाकी कोई भी बैटर 18 रन के स्कोर के आगे नहीं जा सका. जिससे आंध्र प्रदेश की टीम 112 पर ढेर हो गई थी और मध्य प्रदेश के लिए चार विकेट शिवम शुक्ला ने, तो तीन विकेट त्रिपुरेश सिंह ने झटके.
नीतीश रेड्डी की हैट्रिक के बावजूद कैसे हारी टीम ?
नीतीश रेड्डी की हैट्रिक से एक समय एमपी के 14 पर तीन विकेट गिर गए थे, लेकिन अंत में ऋषभ चौहान ने 47 रन और राहुल बाथम ने 35 रन बनाकर टीम को आसानी से 17.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 113 रन के स्कोर तक पहुंचाने से चार विकेट से जीत दिला दी. जिससे सुपर लीग स्टेज में एमपी की टीम ने महत्वपूर्ण चार अंक अर्जित किए.
नीतीश कुमार रेड्डी कब खेले थे भारत के लिए पिछला टी20 ?
वहीं नीतीश कुमार रेड्डी की बात करें तो भारत के लिए इस खिलाड़ी ने पिछला टी20 मैच इसी साल जनवरी माह में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता मैदान में खेला था. अब रेड्डी अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 वाली टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं. रेड्डी भारत के लिए चार टी20 मैचों में तीन विकेट ले चुके हैं, तो उनके नाम 90 रन दर्ज हैं.

