टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट के बाद उनकी सेहत पर लगातार बड़ी अपडेट आ रही है. इस बीच दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएसन के डायरेक्टर श्याम शर्मा भी पंत से मिलने पहुंचे थे. श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत की सेहत पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि, पंत को फिलहाल दिल्ली शिफ्ट करने की जरूरत नहीं है. उनकी प्लास्टिक सर्जरी सफल तरीके से हो चुकी है. डीडीसीए के अध्यक्ष देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे थे. ऐसे में अब श्याम शर्मा ने कहा है कि, पंत को दिल्ली एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है. हालांकि यहां श्याम ने कहा कि, पंत को बाकी के इलाज के लिए दिल्ली लाया जा सकता है.
बोर्ड करेगा आखिरी फैसला
श्याम शर्मा ने पंत से मिलने के बाद कहा कि, वो स्माइल कर रहे हैं और आत्मविश्वास से लैस नजर आ रहे हैं. लिगामेंट इंजरी को लेकर आखिरी फैसला बोर्ड ही करेगा. जय शाह लगातार पंत के संपर्क में हैं. वहीं डॉक्टर से भी लगातार बातचीत हो रही है. फिलहाल उन्हें एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है. श्याम ने आगे कहा कि, वो कब मैदान पर वापसी करेंगे फिलहाल इसका फैसला डॉक्टर ही करेंगे. सभी डॉक्टर बीसीसीआई के साथ संपर्क में हैं और पंत की देखभाल कर रहे हैं.
पंत के लिगामेंट इंजरी की अपडेट सामने आने के बाद माना जा रहा है कि चार महीने बाद अप्रैल में होने वाले आईपीएल के 2023 सीजन से वह बाहर रह सकते हैं. पंत पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकेंगे. बता दें कि बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद पंत दुबई चले गए थे. जहां पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ पार्टी करने के बाद वह दिल्ली वापस लौटे थे और फिर अपने घर रुड़की के लिए निकले थे. लेकिन पंत घर नहीं जा सके और बीच रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया.