सचिन नहीं, स्टीव वॉ ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे महान ODI प्लेयर, कहा- ऐसा खिलाड़ी एक पीढ़ी में एक बार आता है

सचिन नहीं, स्टीव वॉ ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे महान ODI प्लेयर, कहा- ऐसा खिलाड़ी एक पीढ़ी में एक बार आता है
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

Story Highlights:

स्टीव वॉ ने विराट कोहली को महान बताया है

वॉ ने कहा कि कोहली सचिन से भी महान

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव वॉ ने कहा है कि विराट कोहली अब तक के सबसे महान वनडे खिलाड़ी हैं. वे उन्हें 'एक पीढ़ी में एक बार आने वाला' खिलाड़ी मानते हैं. कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि लोग हमेशा उन्हें खेलते देखने के लिए उत्सुक रहते हैं. कोहली ने 5 नवंबर को 37 साल पूरे किए. बता दें कि, 17 साल पहले दिल्ली का एक होनहार लड़का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आया था और आज दुनिया के सबसे ऊंचे मुकाम पर पहुंच चुका है, जहां बहुत कम खिलाड़ी पहुंच पाते हैं.

आखिरी वनडे में चला था कोहली का बल्ला

पिछले महीने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे में कोहली ने पुरानी यादें ताजा कर दीं. उन्होंने 81 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाकर पारी को संभाला. रोहित ने 125 गेंदों पर नाबाद 121 रन ठोके. दोनों ने मिलकर 237 रनों का पीछा करते हुए भारत को नौ विकेट से जीत दिलाई.

कोहली और रोहित ने 2024 में बारबाडोस में विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वॉ ने आगे कहा, "जब तक वे भारत के लिए खेल रहे हैं, यह शानदार है. अब भारत की टी20 टीम में कई नए रोमांचक खिलाड़ी हैं. खेल को आगे बढ़ना पड़ता है. सर्वकालिक महान खिलाड़ियों को मैदान पर देखना हमेशा अच्छा लगता है." उन्होंने अंत में कहा कि, "कोहली जैसे खिलाड़ी एक पीढ़ी में एक बार आते हैं. अगर मौका मिले तो उन्हें खेलते जरूर देखना चाहिए."

कोई भी बैटर आकर मार सकता है..AUS को मात देने के बाद दुबे ने किया प्लान का खुलासा