आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने अपने प्रदर्शन से गदर मचा दिया था. तब से लेकर अब तक हर जगह इस खिलाड़ी की चर्चा है. वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना आईपीएल करियर शुरू किया था. इससे पहले वो भारत की अंडर 19 टीम के लिए भी खेल चुके थे. वहीं इंग्लिश टीम के खिलाफ भी उन्होंने 5 यूथ वनडे में हिस्सा लिया था. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है.
रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को लेकर स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि, इसमें कोई दो राय नहीं कि गिल ही भविष्य का सितारा बनेगें. वो फिलहाल सिर्फ 25 साल के हैं और जिस तरह वो खेल रहे हैं, उससे वो और बेहतर होते जाएंगे. वो कमाल दिखा रहे हैं और बेहद ज्यादा शांत हैं. उनके पास टैलेंट है. जिस तरह वो बैटिंग करते हैं उससे पता चलता है कि उनके भीतर कितना टैलेंट है.
गिल काफी टैलेंटेड हैं: शास्त्री
शुभमन गिल ने 19 साल की उम्र में हैमिल्टन में 31 जनवरी, 2019 को डेब्यू किया था. गिल ने अब तक सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 113 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6000 रन बनाए हैं. वो वर्ल्ड नंबर 1 बैटर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 5 मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने 754 रन ठोके थे.
शुभमन गिल को रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया था. ऐसे में पहली बार वो इंग्लैंड सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे थे. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर सीरीज में 700 से ज्यादा रन ठोक कर वो सेना देशों में ऐसा करने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बने.