आईपीएल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की अगर गिनती की जाए तो उसमे क्रिस गेल का नाम शायद सबसे पहले आएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक रहे विजय माल्या ने भी क्रिस गेल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए आरसीबी के लिए खेलने वाले सभी खिलाड़ियों में गेल का नाम सबसे ऊपर आता है. माल्या ने अपने ट्विटर हैंडल पर गेल के साथ फोटो शेयर किया. उन्होंने इसके साथ लिखामेरे अच्छे दोस्त क्रिस्टोफर हेनरी गेल, यूनिवर्स बॉस से मिलकर अच्छा लगा. जब से मैंने उसे आऱसीबी के लिए लिया तब से हमारी दोस्ती है. अभी तक का अधिग्रहण किया हुआ सबसे अच्छा खिलाड़ी.’
विराट-एबी से ऊपर गेल का नाम
आरसीबी के लिए बहुत से दिग्गजों ने क्रिकेट खेला है. इस सूची में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, फाफ डुप्लेसी तमाम नाम शामिल हैं. लेकिन इन सबसे ऊपर माल्या ने गेल को अपना सबसे चहेता खिलाड़ी बताया है. यह बात जरूर है कि सिर्फ माल्या ही नहीं बल्कि हर एक क्रिकेट प्रेमी के लिए गेल चहेते खिलाड़ी हैं. आरसीबी के लिए खेलते हुए गेल का खेल अलग ही लेवल पर था.
इस बार नहीं दिखा गेल का जादू
आईपीएल 2022 से गेल ने बायो बबल की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था, जिस वजह से उनके प्रशंसक उन्हें मैदान पर नहीं देख पाए. साथ ही गेल ने उनके साथ दुर्व्यवहार की भी बात कही थी. और आईपीएल से नाम वापस लेने की यह भी एक वजह उन्होंने बताई थी.
मनी लॉड्रिंग केस में वांटेड हैं माल्या
आरसीबी के पूर्व मालिक विजय माल्या के ऊपर लगभग 10,000 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप है जिसकी वजह से वह भारत में वांटेड लिस्ट में हैं. वह 2 मार्च 2016 को देश छोड़ कर लंदन भाग गए थे. उनके हाथ से आरसीबी का मालिकाना हक भी जा चुका है.