माउंट मोनगानुई। विल यंग के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने मंगलवार को पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नीदरलैंड्स (New Zealand vs Netherlands) को सात विकेट से हराया. यंग ने नाबाद 103 रन बनाये तथा हेनरी निकोल्स (57) के साथ दूसरे विकेट के लिये 162 रन की साझेदारी की, जिससे न्यूजीलैंड ने 38.3 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
डेब्यू मैच में टिकनर ने बरपाया कहर
इससे पहले अपना पहला वनडे खेल रहे तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर ने 50 रन देकर चार और काइल जेमीसन ने 45 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे नीदरलैंड्स 49.4 ओवर में 202 रन पर आउट हो गया.
रिपन ने बचाई नीदरलैंड्स की लाज
नीदरलैंड्स का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 45 रन था जिसके बाद माइकल रिपन और कप्तान पीटर सीलार ने छठे विकेट के लिये 80 रन जोड़े. रिपन ने 67 और सीलार ने 43 रन बनाये. साउथ अफ्रीका में जन्में रिपन ने आठ ओवर में 32 रन देकर दो विकेट भी लिए.