न्यूजीलैंड ने मिचेल हे और बेन सीयर्स के दम पर पाकिस्तान को एक बार फिर रौंदकर वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में 84 रन से हराया. इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. मिचेल हे ने 78 गेंदों में नॉटआउट 99 रन बनाए. वहीं सीयर्स ने 5 विकेट लिए . जबकि जैकब डफी ने तीन विकेट लिए. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 292 रन बनाए. मिचेल हे आखिरी तक क्रीज पर टिके रहे, हालांकि वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने अपनी नॉटआउट 99 रन की पारी में सात चौके और सात छक्के लगाए. उनके अलावा मोहम्मद अब्बास ने 66 गेंदों में 41 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: LSG के गेंदबाज पर गिरी बीसीसीआई की गाज, PBKS के बल्लेबाज के पास नोटबुक सेलिब्रेशन करने के लिए मिली तगड़ी सजा
फहीम और नसीम के बीच पार्टनरशिप
पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी को फहीम अशरफ ने पारी को संभालने की कोशिश. उन्होंने तैयब ताहिर के साथ 33 रन की पार्टनरशिप की, मगर ताहिर भी 13 बनाकर आउट हो गए और इससे एक बार फिर पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई. मोहम्मद वसीम भी फहीम का साथ नहीं दे पाए. 72 रन पर सात विकेट गिरके बाद फीम को हारिस रऊफ का साथ मिला था, मगर पाकिस्तान को उस वक्त झटका लगा, जब रऊफ कनकशन का शिकार हो गए. उन्हें विल ओ'रूर्के की गेंद लगी. जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. अकीफ जावेद भी 8 रन पर आउट हो गए. 114 रन पर 8 विकेट गिरने के बाद नसीम शाह हारिस रऊफ के कनकशन सब्सिट्यूट के रूप में मैदान पर आए और फहीम के साथ अच्छी पार्टनरशिप की.
एक समय वह पाकिसतान की मुकाबले में वापसी कराते नजर आ रहे थे. दोनों के बीच 56 रन पर 60 रन की पार्टनरशिप हुई, मगर बेन सीयर्स ने अशरफ को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया. अशरफ 80 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए. उनके पवेलियन लौटने के बाद नसीम ने अकेले जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने 44 गेंदों में 51 रन बनाए. नसीम के रूप में पाकिस्तान को 42वें ओवर में आखिरी झटका लगा. सीयर्स ने नसीम का शिकार करके पाकिस्तान की पारी को 208 रन पर समेट दिया. इसी के साथ उन्होंने अपना फाइफर भी पूरा किया.