NZ vs WI : 323 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग से न्यूजीलैंड का धमाल, वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले दिन एक विकेट पर कूटे 334 रन

NZ vs WI : 323 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग से न्यूजीलैंड का धमाल, वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले दिन एक विकेट पर कूटे 334 रन
शतक के बाद टॉम लाथम और उनके साथ डेवोन कॉनवे

Story Highlights:

डेवोन कॉनवे और टॉम लाथम की 323 रन की साझेदारी

टॉम लाथम ने 137 रन की शतकीय पारी खेली

NZ vs WI : वेस्ट इंडीज की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर तीसरा टेस्ट खेलने उतरी, लेकिन पहले दिन उसके हाथ सिर्फ एक विकेट ही लगा. वहीं न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे (178 नाबाद) और टॉम लाथम (137) ने ओपनिंग में 323 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले दिन वेस्ट इंडीज को बैकफुट पर धकेलते हुए एक विकेट पर 334 रन बना लिए.

टॉम लाथम ने कितने रन बनाए?

कॉनवे के बाद कप्तान टॉम लाथम भी नहीं रुके. उन्होंने वेस्ट इंडीज के गेंदबाज़ों को करारा जवाब देते हुए 183 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक पूरा किया. इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 250 रनों की साझेदारी हो चुकी थी.

लायन को खुद का रिकॉर्ड तोड़ते नहीं देख सके ग्लेन मैक्ग्रा,कुर्सी उठाई और...VIDEO

कॉनवे–लाथम की ऐतिहासिक साझेदारी

शतक लगाने के बाद भी दोनों बल्लेबाज़ों ने रन बनाना जारी रखा. ओपनिंग में कॉनवे और लाथम ने मिलकर 323 रन जोड़ दिए. पारी के 87वें ओवर में दिन की समाप्ति से ठीक पहले टॉम लाथम केमार रोच का शिकार बने. लाथम 246 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 137 रन बनाकर आउट हुए. यह न्यूजीलैंड के टेस्ट इतिहास में घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही, जबकि कुल मिलाकर यह न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. इससे पहले 1972 में जॉर्जटाउन में ग्लेन टर्नर और टेरी जार्विस ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 387 रनों की ओपनिंग साझेदारी न्यूजीलैंड के लिए की थी.

रोहित–मयंक को पछाड़ा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत डेवोन कॉनवे और टॉम लाथम की यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है. इससे पहले 2019 में मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने 317 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी. अब कॉनवे और लाथम ने रोहित–मयंक की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है.