भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में सात महीने से भी कम समय रह गया है और देश की क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि इस टूर्नामेंट को नयापन देने के लिये आईसीसी टूर्नामेंट के भविष्य के चरणों को 40-40 ओवर का कर देना चाहिए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन रविवार (12मार्च) को पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘वनडे क्रिकेट को बचे रहने के लिए इसे भविष्य में घटाकर 40-40 ओवर का कर देना चाहिए.’ वहीं दिनेश कार्तिक ने संभावना जताई कि इस साल भारत में होने वाला वर्ल्ड कप इस फॉर्मेट का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.
शास्त्री ने कहा कि वनडे में दर्शकों की घटती संख्या की समस्या को दूर किया जाना चाहिए और उन्होंने कहा कि जब कपिल देव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 1983 में वनडे विश्व कप जीता था तो यह 60-60 ओवर का टूर्नामेंट हुआ करता था लेकिन बाद में इसे घटाकर 50-50 ओवर का कर दिया गया.
शास्त्री ने वनडे क्रिकेट पर क्या कहा
शास्त्री की दर्शकों की दिलचस्पी कम होने की बात सही है लेकिन जब 1987 में विश्व कप उप महाद्वीप में कराया गया था तो 120 ओवर के दौरान दो ब्रेक (लंच और चाय) करना संभव नहीं था जैसा कि इंग्लैंड में पिछले तीन चरण के दौरान हुआ था. शास्त्री ने कहा कि टी20 प्रारूप खेल में बड़ी कमाई करता रहेगा, लेकिन वह द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को पसंद नहीं करते और उनका कहना है कि इन्हें कम कर देना चाहिए.
यह महान क्रिकेटर द्विपक्षीय सीरीज को कम करने की वकालत करता रहा है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टी20 फॉर्मट जरूरी है. इसे विकसित करने की जरूरत है. लेकिन मुझे लगता है कि द्विपक्षीय सीरीज को कम किया जाना चाहिए.’
पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अपने शीर्ष अहम स्थान का लुत्फ उठाना जारी रखेगा क्योंकि यही महत्वपूर्ण फॉर्मेट है. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट हमेशा टेस्ट क्रिकेट बना रहेगा और इसे सबसे ज्यादा महत्व दिया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि भारत में सभी फॉर्मेट के लिए जगह है. विशेष रूप से उपमहाद्वीप में. विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर.’
कार्तिक बोले- आखिरी बार 50 ओवर वर्ल्ड कप
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी कहा कि वनडे अपना आकर्षण खो रहा है और इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाला विश्व कप आखिरी संस्करण हो सकता है. कार्तिक ने कहा, ‘वनडे ने अपना आकर्षण खो दिया है. हम इस साल के अंत में या उसके बाद एक और विश्व कप देख सकते हैं. लोग टेस्ट क्रिकेट देखना चाहते हैं, जो क्रिकेट का सही मायने में फॉर्मेट है और टी20 मनोरंजन के लिए है.’
ये भी पढ़ें
'कमरे में रोता और फिर मंगेतर से बात करता' मोहम्मद सिराज ने बताया पिता के निधन का दर्द कैसे झेला
जब सुनील गावस्कर ने बॉलर को रोक बीच मैदान में अंपायर से कटाए बाल, अहमदाबाद टेस्ट में हुआ खुलासा