On This Day: सिर्फ 30 रन पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका की पूरी टीम, सबसे ज्यादा 11 रन एक्स्ट्रा के खाते में हुए दर्ज

On This Day: सिर्फ 30 रन पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका की पूरी टीम, सबसे ज्यादा 11 रन एक्स्ट्रा के खाते में हुए दर्ज

साउथ अफ्रीका (South Africa) क्रिकेट इतिहास में आज का दिन (On This Day) यानि 16 जून हमेशा काले दिन के रूप में याद किया जाएगा. क्योंकि आज के ही दिन साउथ अफ्रीका (South Africa vs England) की टेस्ट टीम महज 30 रनों पर इंग्लैंड के सामने ढेर हो गई थी. तबसे ये कलंक आज भी साउथ अफ्रीका क्रिकेट के नाम धब्बे के समान जुड़ा हुआ है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस दिन इंग्लैंड के किस गेंदबाज के आगे साल 1924 में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी ढेर हो गई थी और इस टेस्ट मैच का क्या नतीजा रहा था. 

1924 को इंग्लैंड में हुआ था टेस्ट 

गौरतलब है कि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 14 जून 1924 को एजबेस्टन के मैदान में इस टेस्ट मैच की शुरुआत हुई थी. जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की काफी छकाया और 438 रनों के विशाल स्कोर से मैच में शिंकजा कस लिया था. इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जैक हॉब्स ने 76 तो पैट्सी हैंड्रन ने 74 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी. जबकि इनके अलावा 64-64 रन हर्बर्ट सटक्लिफ और फैंक वूली ने बनाए थे. इन सभी के योगदान से इंग्लैंड 400 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रहा था. 

12.3 ओवर में हुआ काम तमाम 

अब इंग्लैंड के जवाब में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की बारी आई और उन पर दबाव साफ़ नजर आ रहा था. मगर मैच के तीसरे यानि 16 जून के दिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज इतनी बुरी तरह विफल हुए कि उन पर एक बड़ा कलंक लग गया. इंग्लैंड के गेंदबाजों का साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज सामना नहीं का रसके और पूरी टीम 12.3 ओवर में सिर्फ 30 रनों पर ढेर हो गई. उसके चार बल्लेबाज शून्य यानि खाता तक नहीं खोल सके और सभी बल्लेबाज पवेलियन से बस आते-जाते नजर आए. इसमें सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि 30 रनों में उनके बल्लेबाज सिर्फ 19 रन ही बल्ले से बना पाए. जबकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 11 रन उपहार के रूप में एक्स्ट्रा में दिए. जबकि साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक 7 रन सिर्फ कप्तान हर्बी टेलर ही बना सके.

 

इंग्लैंड कप्तान ने चटकाए 11 विकेट 

इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो उनके कप्तान आर्थर गिलिगीन ने 6.3 ओवर में 4 ओवर मेडन डालते हुए 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए. जबकि चार विकेट मौरिस टेट को मिले. इसके बाद साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड ने फॉलोऑन दे दिया और उनकी टीम ने दूसरी पारी में जज्बा दिखाया मगर हार को नहीं टाल सकी और पूरी टीम 390 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह साउथ अफ्रीका को एक पारी और 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के लिए पूरे मैच में गिलीगन ने 11 विकेट चटकाए और मैच के हीरो रहे.