भारत-वेस्टइंडीज के बीच इन दो शहरों में हो सकती है वनडे और टी20 सीरीज, सामने आई बड़ी अपडेट

भारत-वेस्टइंडीज के बीच इन दो शहरों में हो सकती है वनडे और टी20 सीरीज, सामने आई बड़ी अपडेट

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में जहां इन दिनों टीम इंडिया केएल राहुल की कप्तानी में वनडे सीरीज में व्यस्त है. वहीं साउथ अफ्रीका से वापस लौटें पर भारत को घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसकी तैयारी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में बताया कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज कोरोना के प्रसार को ध्यान में रखते हुए दो स्थलों में आयोजित की जा सकती है. जिसमें अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता में मैच होंगे.

बोर्ड में हुई थी बैठक 
बीसीसीआई की टूर और मैच के कार्यक्रम को तय करने वाली समिति के एक अधिकारी ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि वेस्टइंडीज के भारत दौरे को लेकर एक मीटिंग बुधवार  19 दिसंबर को हुई थी. जिसमें समिति ने इस दौरे को भारत के दो कार्यक्रम स्थलों पर कराने का विचार प्रस्तुत किया है. इसमें  अहमदाबाद और कोलकाता का नाम शामिल है. हालांकि इन दोनों स्थलों पर बीसीसीआई की अभी आधिकारिक मुहर लगनी बाकी है.

पहले 6 स्थानों पर होना था मैच 
बता दें कि टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए मेजबानी करनी हैं. इसका आगाज 6 फरवरी को अहमदाबाद में 50 ओवर के मैच से शुरू होना है, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि पूरी वनडे सीरीज यहीं पर खेली जाएगी. जबकि टी20 सीरीज दूसरे स्थल पर खेली जा सकती है. हालांकि सबसे पहले वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 के सभी 6 मैच अलग-अलग 6 स्टेडियम में होने थे. लेकिन कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए अब बीसीसीआई इसे एक या दो स्टेडियम में ही कराने का विचार कर रहा है.