One-Day Cup (Australia) : ऑस्ट्रेलिया में जारी वनडे कप में दौरान गेंदबाजों ने हाहाकारी प्रदर्शन किया. जिससे एश्टन टर्नर की कप्तानी वाली वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम के सात बल्लेबाज एक रन भी नहीं बना सके. इसका नतीजा ये रहा कि उनकी टीम महज 53 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में जॉर्डन सिल्क की कप्तानी वाली टीम ने 50 ओवर के मैच को 8.3 ओवर में ही समाप्त करके सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर डाली. तस्मानिया के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक छह विकेट ब्यु वेबस्टर ने झटके.
249 गेंद पहले जीती टीम
वहीं सिर्फ 54 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तम्सानिया के लिए सलामी बल्लेबाज मिचेल ओवन ने 17 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 29 रन बनाकर मैच को हल्का कर दिया. इसके बाद नंबर चार पर आने वाले मैथ्यू वेड 13 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 21 रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे तस्मानिया ने 8.3 ओवर में ही तीन विकेट पर 55 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: