नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी की आईसीसी ने बुधवार को महिला T20I टीम ऑफ द ईयर (2021) का ऐलान किया है. टीम में वैसे तो कई बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह दी गई है लेकिन इस बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ ओपनर को भी जगह मिली है. जी हां हम यहां टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की बात कर रहे हैं. मंधाना को यहां प्लेइंग 11 में जगह दी गई है. इंग्लैंड की नैट साइवर को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि एमी जोंस को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया गया है. टीम में सिर्फ एक भारतीय है, जबकि इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों को लाइनअप में रखा गया है. 31.87 की औसत से 255 रन के साथ, स्मृति मंधाना साल 2021 में इस फॉर्मेट में भारत की सर्वोच्च स्कोरर थीं. उन्होंने इस साल खेले गए नौ मैचों में दो अर्द्धशतक बनाए, और अपनी टीम को ओपनिंग के दौरान हर बार बेहतरीन शुरुआत दी. इस दौरान मंधाना का स्ट्राइक रेट 131.44 का था.
टॉप ऑर्डर में ब्यूमोंट और डैनी
इंग्लैंड को बेहतरीन शुरुआत देने वाली टैमी ब्यूमोंट को यहां टॉप ऑर्डर में रखा गया है. उन्होंने नौ मैचों में 33.66 की औसत से कुल 303 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं. ब्यूमोंट के साथी डैनी वायट को भी टॉप ऑर्डर में रखा गया है. साल 2021 इस बल्लेबाज के लिए भी बेहतरीन रहा है. व्याट ने नौ मैचों में 31.50 की औसत से 252 रन बनाए. जबकि ब्यूमोंट ने हर बार दूसरे छोर से उनका साथ दिया है. वायट का स्ट्राइक रेट 133.33 का है जिससे साफ पता चलता है कि वो गेंदबाजों पर कितनी भारी पड़ती है.