भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रही बल्लेबाज का कोहराम, टी20 मुकाबले में ठोका शतक, 16 छक्के-चौकों से मचाया तूफान

भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रही बल्लेबाज का कोहराम, टी20 मुकाबले में ठोका शतक, 16 छक्के-चौकों से मचाया तूफान
Shafali Verma of Inia A celebrates 50 runs during game three of the Women's ODI series between Australia A and India A at Northern Suburbs District Cricket Club

Story Highlights:

शेफाली वर्मा ने हरियाणा के लिए खेलते हुए सीनियर टी20 ट्रॉफी में शतक लगाया.

शेफाली वर्मा ने भारत के लिए 29 वनडे मैच खेले हैं.

भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रही शेफाली वर्मा ने घरेलू क्रिकेट में तूफानी खेल जारी रखा. उन्होंने 11 अक्टूबर को सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी में शतक ठोक दिया. हरियाणा की तरफ से खेलते हुए शेफाली वर्मा ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 61 गेंद में 107 रन की पारी खेली. इससे उनकी टीम ने तीन विकेट पर 188 का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में हिमाचल सात विकेट पर 118 रन ही बना सकी.

शेफाली ने ओपनिंग करते हुए 12 चौकों व चार छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली. उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरी दिया यादव के साथ 106 रन की साझेदारी की. दिया ने 36 रन बनाए. आखिरी ओवर्स में सोनिया मेंढ़िया ने 19 गेंद में 29 रन की पारी खेली. हिमाचल की ओर से एसएम सिंह 39 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रही. हरियाणा के लिए त्रिवेणी वशिष्ठ, अमनदीप कौर और सोनिया ने कुल छह विकेट लिए.

शेफाली वर्मा को कब भारतीय टीम से बाहर किया गया

 

शेफाली को साल 2024 में भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में तो वापसी कर ली. लेकिन वनडे फॉर्मेट से वह अभी तक बाहर है. शेफाली ने भारत के लिए खेलते हुए पिछली छह टेस्ट पारियों में 18 की औसत से रन बनाए. इस वजह से उन्हें बाहर किया गया. उनकी जगह प्रतिका रावल को मौका दिया गया. इस खिलाड़ी ने बढ़िया प्रदर्शन किया और शेफाली की वापसी नहीं हो सकी और वह वर्ल्ड कप 2025 से बाहर है.

शेफाली वर्मा का घरेलू क्रिकेट में कैसा रिकॉर्ड है

 

शेफाली ने भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद कमाल का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में किया. पिछले साल घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में 66.46 की औसत से रन बनाए थे. तब 16 मैच में तीन शतक और पांच अर्धशतक उनके बल्ले से आए. इस दौरान एक पारी में 197 रन बनाए थे. वहीं इस साल की शुरुआत में इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अर्धशतक बनाया था. वहीं वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रन की पारी खेली थी.