मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज का हिस्सा बनी हंड्रेड लीग की सबसे सफल टीम, अब कहलाएगी MI London, 5 साल में जीते हैं 5 खिताब

मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज का हिस्सा बनी हंड्रेड लीग की सबसे सफल टीम, अब कहलाएगी MI London, 5 साल में जीते हैं 5 खिताब
ओवल इन्विन्सिबल्स ने लगातार तीन बार खिताब जीता है.

Story Highlights:

रिलायंस ग्रुप के पास अब पांच देशों में कुल सात टी20 टीमें हो गई.

मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज की टीमों के पास कुल 13 खिताब हैं.

मुंबई इंडियंस पुरुष टीम ने आईपीएल में पांच और महिला टीम ने डब्ल्यूपीएल में दो बार खिताब जीता है.

इंग्लैंड की हंड्रेड लीग की सबसे सफल टीम ओवल इन्विन्सिबल्स का नाम बदल गया है. 2026 के सीजन से यह टीम एमआई लंदन के नाम से जानी जाएगी. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और सर्रे के बीच इस बारे में सहमति बन गई. रिलायंस ने कुछ महीनों पहले इस टीम में 49 फीसदी हिस्सेदारी ली थी. अब अंबानी परिवार की मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज के पास कुल पांच टीमें हो गईं. इनमें आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ ही साउथ अफ्रीका की SA20 में एमआई केप टाउन, यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई एमिरेट्स, अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क और वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस महिला टीम शामिल है.

ओवल इन्विन्सिबल्स हंड्रेड लीग की सबसे कामयाब टीम है. उसने पुरुषों की लीग में लगातार तीन खिताब जीते हैं. यह सफलता 2023 से 2025 तक मिली है. महिला टीम ने 2021 और 2022 में लगातार दो खिताब जीते थे. सर्रे काउंटी इस सफलता की वजह से टीम का नाम बदलने से परहेज कर रही थी. लेकिन लगातार बातचीत के बाद उसने हामी भर दी. रिलांयस ग्रुप ने 123 मिलियन पाउंड में इस टीम में 49 फीसदी हिस्सा लिया था. इस रकम के साथ यह हंड्रेड लीग की दूसरी सबसे महंगी टीम बनी थी. 

सर्रे के चेयरमैन ने टीम का नाम बदलने पर क्या कहा

 

सर्रे के चेयरमैन ऑली स्लिपर ने नाम बदलने की जानकारी देते हुए कहा कि एमआई ब्रैंड से टीम को फायदा होगा. इस ब्रैंड नाम के पास 17 साल में अलग-अलग टीम में कुल 13 खिताब हैं. इनमें पांच आईपीएल ट्रॉफी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा,' हमें खुशी है कि रिलायंस टीम के साथ टीम को लेकर सहमति बन गई. रिलायंस के पास क्रिकेट में काफी गहराई है और कारोबारी कुशलता भी है. भारत और दुनिया के बाकी देशों में उसकी फ्रेंचाइज टीमों को काफी सफलता मिली है. इसमें कोई शक नहीं कि वे जीतने के लिए खेलते हैं. वे क्रिकेट को लेकर जुनूनी हैं और हम लोग साथ में सफलता हासिल करेंगे.'

नीता अंबानी ने एमआई लंदन के बारे में क्या बताया

 

मुंबई इंडियंस की सह मालिक नीता अंबानी ने इस बारे में कहा, 'हम एमआई लंदन का मुंबई इंडियंस की विरासत मे शामिल होने पर खुश हैं. लंदन का क्रिकेट के दिल में विशेष स्थान है और हम इस महान विरासत का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस करते हैं. सर्रे के साथ मिलकर हम युवा प्रतिभा को तराशने, अलग-अलग समय समुदायों के साथ मिलने और खेल के प्रति प्रेम के जरिए फैंस को एकजुट करने की कोशिश करेंगे.'