'एमएस धोनी को लगता था कि ये गेंदबाज हर मैदान से गर्लफ्रेंड बना लेगा', पूर्व कप्तान को लेकर रॉबिन उथप्पा ने खोला बड़ा राज

'एमएस धोनी को लगता था कि ये गेंदबाज हर मैदान से गर्लफ्रेंड बना लेगा', पूर्व कप्तान को लेकर रॉबिन उथप्पा ने खोला बड़ा राज
श्रीसंत से बात करते एमएस धोनी

Story Highlights:

श्रीसंत ने धोनी को लेकर बड़ी बात कही है

श्रीसंत ने कहा कि धोनी को लगता था कि मैं हर मैदान से गर्लफ्रेंड बना सकता हूं

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत साल 2007 से लेकर 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी में ये मैच खेले थे. श्रीसंत को उनकी तेज रफ्तार और आक्रामक रवैये के लिए जाना जाता था. लेकिन इस दौरान मैदान पर कई ऐसे लम्हे भी आए जिन्हें आज भी फैंस याद करते हैं. श्रीसंत ने इस बीच एक पॉडकास्ट में एमएस धोनी को लेकर अहम खुलासा किया है. 
 
श्रीसंत ने एक पॉडकास्ट में कहा कि,उस दौरान कई सारी गर्लफ्रेंड्स हुआ करती थीं. ऐसे में उन्हें लगता था कि मैं हर मैदान से एक गर्लफ्रेंड बना लूंगा. धोनी अक्सर मुझसे कहते थे कि मेरे भीतर काफी ज्यादा टैलेंट है लेकिन मुझे उस टैलेंट को पहचानना होगा. 

कौन हैं मुख्तार हुसैन जिन्होंने आकाश दीप को दलीप ट्रॉफी में किया है रिप्लेस, जानिए क्यों है स्पॉटलाइट में