पाकिस्तान टीम रावलपिंडी में 24 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी. इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम की बदतमीजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पाकिस्तान के कोच जेसन गिलेस्पी खिलाड़ियों की फैलाई गंदगी को साफ करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें कचरा तक उठाना पड़ा.
रावलपिंडी टेस्ट से पहले पाकिस्तानी टीम ने मैदान पर जमकर प्रैक्टिस की. इस दौरान खिलाड़ियों ने जो किया, वो काफी वायरल हो रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से उन्हें तमीज सिखाने के लिए कहा जा रहा है. दरअसल प्रैक्टिस के बाद खिलाड़ी तो लौट गए, मगर खाली बोतल जैसी चीजें वहीं छोड़ गए. जिसे गिलेस्पी उठाते दिखे. वो मैदान पर साफ करते नजर आए. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि गिलेस्पी बोतल्स इकट्ठा करके उन्हें कचरे में फेंक रहे हैं. जहां गिलेस्पी की हर तरफ तारीफ हो रही है. वहीं पाकिस्तानी टीम की आलोचना भी हो रही है.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज बराबर
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. रावलपिंडी में पाकिस्तानी टीम साढ़े तीन साल से भी ज्यादा समय के बाद घरेलू मैदान पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पाकिस्तान ने घर पर पिछली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी में 2-0 से सीरीज जीती थी. पाकिस्तान ने पहला टेस्ट पारी और 47 रन से गंवा दिया था. जबकि दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए 152 रन से जीत हासिल की थी.
इस मैच के लिए पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच जीतने वाली पाकिस्तान की विनिंग टीम को ही बरकरार रखा है.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, आमिर जमाल, साजिद खान, नोमान अली, जाहिद महमूद