कोच जेसन गिलेस्‍पी कचरा उठाने को मजबूर, साफ करनी पड़ी गंदगी, पाकिस्‍तानी टीम की बदतमीजी का Video वायरल

कोच जेसन गिलेस्‍पी कचरा उठाने को मजबूर, साफ करनी पड़ी गंदगी, पाकिस्‍तानी टीम की बदतमीजी का  Video वायरल
पाकिस्‍तान के कप्‍तान शान मसूद और बोतल उठाते जेसन

Story Highlights:

रावलपिंडी में पाकिस्‍तानी टीम ने तीसरे टेस्‍ट से पहले प्रैक्टिस की

प्रैक्टिस के बाद पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों ने अपना कचरा मैदान पर ही छोड़ दिया था

पाकिस्‍तान टीम रावलपिंडी में 24 अक्‍टूबर से इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी. इस मैच से पहले पाकिस्‍तानी टीम की बदतमीजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पाकिस्‍तान के कोच जेसन गिलेस्‍पी खिलाड़ियों की फैलाई गंदगी को साफ करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्‍हें कचरा तक उठाना पड़ा. 

रावलपिंडी टेस्‍ट से पहले पाकिस्‍तानी टीम ने मैदान पर जमकर प्रैक्टिस की. इस दौरान खिलाड़ियों ने जो किया, वो काफी वायरल हो रहा है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड से उन्‍हें तमीज सिखाने के लिए कहा जा रहा है. दरअसल प्रैक्टिस के बाद खिलाड़ी तो लौट गए, मगर खाली बोतल जैसी चीजें वहीं छोड़ गए. जिसे गिलेस्‍पी उठाते दिखे. वो मैदान पर साफ करते नजर आए. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि गिलेस्‍पी बोतल्‍स इकट्ठा करके उन्‍हें कचरे में फेंक रहे हैं. जहां गिलेस्‍पी की हर तरफ तारीफ हो रही है. वहीं पाकिस्‍तानी टीम की आलोचना भी हो रही है.

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज बराबर

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. रावलपिंडी में पाकिस्‍तानी टीम साढ़े तीन साल से भी ज्‍यादा समय के बाद घरेलू मैदान पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पाकिस्तान ने घर पर पिछली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी में 2-0 से सीरीज जीती थी.  पाकिस्‍तान ने पहला टेस्‍ट पारी और 47 रन से गंवा दिया था. जबकि दूसरे टेस्‍ट में वापसी करते हुए 152 रन से जीत हासिल की थी. 


इस मैच के लिए पाकिस्‍तान ने बुधवार को अपनी प्‍लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने मुल्‍तान में दूसरा टेस्‍ट मैच जीतने वाली पाकिस्‍तान की विनिंग टीम  को ही बरकरार रखा है.