बाबर आजम के रिप्लेसमेंट समेत पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट में अपने ही स्पिनर्स की मेहनत पर पानी फेर दिया. रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी, मगर एक बार फिर साजिद खान और नोमान अली की जोड़ी ने अपने आगे इंग्लिश बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और इंग्लैंड की पहली पारी को 267 रन पर समेट दिया. साजिद खान ने छह और नोमान ने तीन विकेट लिए.
एटिंकसन और जैमी के बीच बड़ी पार्टनरशिप
इंग्लैंड की बैटिंग की बात करें तो बेन डकेट और जैमी स्मिथ के बल्ले से फिफ्टी निकली. डकेट ने 52 रन बनाए. जबकि स्मिथ ने 89 रन बनाए. वही गस एटिंकसन ने 39 रन बनाए. पाकिस्तान के अटैक के सामने इंग्लैंड ने अपने छह विकेट 118 रन के भीतर ही गंवा दिए थे. इसके बाद गस एटिंकसन और जैमी ने एक अच्छी पार्टनरशिप की और स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया. दोनों के बीच शतकीय पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद कोई और बल्लेबाज इंग्लिश पारी को नहीं संभाल पाया.
पाकिस्तान को लगे तीन झटके
जवाब में उतरी पाकिस्तान को भी इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत करने का कोई मौका नहीं दिया. जैक लीच, एटिंकसन और शोएब बशीर ने स्टंप होने तक पाकिस्तान को शफीक, अयूब और गुलाम के रूप में तीन झटके दे दिए. शफीक ने 14 रन, अयूब ने 19 रन बनाए. जबकि गुलाम ने तीन रन बनाए. कप्तान शान मसूद और साउद शकील 16-16 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
ये भी पढ़ें: