पाकिस्‍तान ने सीरीज जीत की तरफ बढ़ाए कदम, सऊद शकील के दम पर 344 रन बनाने के बाद इंग्‍लैंड को 24 रन पर दिए तीन झटके

पाकिस्‍तान ने सीरीज जीत की तरफ बढ़ाए कदम, सऊद शकील के दम पर 344 रन बनाने के बाद इंग्‍लैंड को 24 रन पर दिए तीन झटके
सऊद शकील

Highlights:

पाकिस्‍तान ने रावलपिंडी टेस्‍ट में इंग्‍लैंड पर शिकंजा कसा

पाकिस्‍तान ने इंग्‍लैंड के खिलाफ बनाई बढ़त

पाकिस्‍तान ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज जीतने की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं. रावलपिंडी में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन शान मसूद की टीम ने बढ़त हासिल कर ली. इतना ही नहीं दिन का खेल खत्‍म होने तक इंग्‍लैंड को भी 24 रन पर तीन झटके दे दिए.

पाकिस्‍तान ने 73/3 से आगे खेलते हुए दूसरे दिन की शुरुआत की. शान मसूद और शकील ने भी अपना पारी को आगे बढ़ाया. मसूद को ज्‍यादा देर टिक नहीं पाए, मगर शकील ने क्रीज पर अपने पैर जमा लिए और 134 रन की शानदार पारी खेली. पाकिस्‍तान का एक समय 177 रन पर सात विकेट था, मगर शकील के शतक, नोमान अली के 45 रन और साजिद खान के नॉटआउट 48 रन के दम पर पाकिस्‍तान ने अपनी पहली पारी में 344 रन बनाकर इंग्‍लैंड पर पहली पारी में 80 रन की बढ़त हासिल कर ली.

पाकिस्‍तान का टॉप ऑर्डर फेल

पहली पारी में पाकिस्‍तान का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा. अब्‍दुला शकीफ 14 रन, साइम अयूब 19 रन,  कप्‍तान मसूद 26 रन और मोहम्‍मद रिजवान 25 रन ही बना सके. इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए थे. साजिद खान ने इंग्‍लैंड की पहली पारी में छह विकेट और नोमान अली ने तीन विकेट लिए थे. दोनों ने फिर बल्‍ले से भी कमाल किया. 

साजिद और नोमान का कमाल

इसके बाद पाकिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को दूसरी पारी में करारा झटका दे दिया. दूसरे दिन स्‍टंप होने तक नोमान और साजिद ने 24 रन पर इंग्‍लैंड को तीन बड़े झटके दे दिए. ओपनर जैक क्राउली 2, बेन डकेट 12 रन और ओली पोप महज एक रन ही बना पाए. जो रूट पांच रन और हैरी ब्रूक 3 पर नाबाद हैं. नोमान को दो  और साजिद को एक सफलता मिली. पाकिस्‍तान की टीम ने रावलपिंडी में जीत हासिल करने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें